जमशेदपुर (ब्यूरो): अग्रवाल युवा मंच, जमशेदपुर द्वारा साकची महालक्ष्मी मंदिर परिसर में सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 3000 राहगीरों के बीच शीतल पेय जल, तरबूज एवं शरबत का वितरण किया गया। मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महासचिव महेश भाऊका, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

मातृ दिवस पर मंच करेगा गौ सेवा

अग्रवाल युवा मंच द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर 14 मई की सुबह 11.30 बजे जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में गौ माता की सेवा की जाएगी। युवा मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि गौमाता की सेवा यानी 33 कोटि देवी देवताओं की सेवा करना है। उन्होंने शहरवासियों से मातृ दिवस के अवसर पर गौ माता की सेवा करने की अपील की है।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया, समाजसेवी अशोक चौधरी, कमल किशोर अग्रवाल, लिप्पू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, नवनीत चौधरी, सुमित मूनका, राहुल चौधरी, ऋषभ चेतानी, रोहित चौधरी, कौशिक मोदी, दिवेश चौधरी, रजनी बंसल, निभा मोदी, दीपक चेतानी, मोहित मूनका, गौरव अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

जेपी स्कूल में हुआ योग का प्रशिक्षण

मानगो संकोसाई रोड नंबर 5 स्थित जयप्रकाश स्कूल में शनिवार को योगाभ्यास कराया गया। पूरे देश भर में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, योगासन एसोसिएशन एवं अन्य योगा संस्थान के द्वारा छोटे बच्चों में योग की रुचि जागृत करने के उद्देश्य से योगाभ्यास कराया जा रहा है। विगत दिनों में शहर के डिमना लेक परिसर में विशाल शिविर का आयोजन किया गया था। अब स्कूल स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जेपी स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को योग का अभ्यास कराया गया। स्कूल सचिव अर्जुन शर्मा ने कहा कि योग से शरीर निरोग रहता है। कहा किर आगामी 21 जून को विश्व योगा दिवस के अवसर पर विशेष रूप से निरंतर अभ्यास कराया जाएगा।