जो स्टूडेंट्स एआईईईई में अपने रैैंक से सटिसफाइड नहीं हैं उनके लिए गुड न्यूज है। अब वो एआईईईई में लिखे गए अपने आंसरशीट की फोटोकॉपी अपने घर मंगा सकते हैं। स्टूडेंट्स अब घर बैठे अपने आंसरशीट से अपना रैैंक एनालाइस कर सकते है और अपनी गलतियों को भी जान सकेंगे। इससे उनको सेल्फ इंप्रूव करने का मौका भी मिलेगा।

ऐसे करें अप्लाई
एआईईईई के आंसरशीट की फोटोकॉपी के लिए 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बना कर सीबीएसई का हेड ऑफिस भेजना होगा। डीडी सीबीएसई सेक्रेटरी के फेवर में बनेगा। आंसरशीट की फोटो कॉपी स्पीड पोस्ट से भेजी जाएगी। फोटोकॉपी के लिए अप्लाई करने का लास्ट डेट 31 जुलाई है। मालूम हो इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के आंसरशीट भी भेजने के फैसला सुनाया था।

स्टूडेंट्स को होगा फायदा
इंजीनियरिंग की तैयारी करवा रहे फैकल्टी अजीत झा का कहना है कि एआईईईई द्वारा लिया गया फैसला स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है। वैसे स्टूडेंट्स जो दोबारा एआईईईई को ऑप्ट करेंगें क्योंकि आंसरशीट की फोटोकॉपी से वो अपने सारे मिस्टेक को जान पाएंगे। इसके साथ ही उन्हें एआईईईई की चेकिंग मेथड के बारे में भी आइडिया मिल जाएगा।

अब डाउब्ट क्लीयर हो पाएगा
इंजिनियरिंग का एग्जाम देने वाले राहुल सिन्हा ने बताया कि उन्हें एआईईई में रैैंक काफी पीछे मिला है, लेकिन उनका एग्जाम काफी अच्छा गया था। रिजल्ट के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कहां गलती हुई है। लेकिन अब आंसरशीट की फोटोकॉपी मिलने की बात से काफी खुश हैं। आंसरशीट देखकर उनके डाउब्ट क्लीयर हो जाएंगे, साथ ही उन्हें गलती के बारे में भी पता चलेगा।