जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की एक बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई। इस बैठक में आजसू केंद्रीय समिति की बैठक को लेकर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पारडीह काली मंदिर के पास स्थित एक रिसॉर्ट में होने वाली बैठक में आने वाले सभी केंद्रीय नेताओं जैसे सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री समेत सभी लोगों को आतिथ्य सत्कार किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक से जुड़े राज्य के ज्वलंत विषयों का पालन करते हुए संगठन मजबूती और विस्तार करने का संकल्प लेकर आगे बढऩे पर सहमति बनी। कन्हैया सिंह ने बताया कि बैठक में कुछ नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई जाएगी। बताया कि एशियन स्काई फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी आकाश सिन्हा अपने सैकड़ों समर्थकों संग पार्टी में शामिल होंगे।

की जाएगी घोषणा

जिला प्रभारी और केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्या ने बताया कि महाधिवेशन में आजसू सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में झारखंडी अस्मिता और स्थानीय ज्वलंत मुद्दों के साथ साथ जनपंचायत एवं अन्य भावी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। प्रो। रविशंकर मौर्या ने कहा कि अधिवेशन में कई कार्यक्रमों की घोषणा भी की जाएगी।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में प्रणव मजूमदार, मुन्ना सिंह, फनी भूषण महतो, संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय सिंह बब्बू, कुंदन सिंह छोटू, संतोष सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, धनेश कर्मकार, हेमंत पाठक, मंगल टुडू, मनोज सिंह यादव, अभय सिंह, तश्वर खान, समीर खान, उपेंद्र सिंह, वीरेन स्वर्णकार, साहेब बागती, ललन झा, राजेश सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।

एनसीपी युवा मोर्चा ने तय की अवधि

उधर, एनसीपी युवा मोर्चा के डिमना स्थित कार्यालय में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने सन्नी भुइयां के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश गोराई, जितेंद्र मिश्रा, तेजपाल सिंह और ललित ढिंगरा उपस्थित थे। इस मौके पर सन्नी भुइयां को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त किया गया। डॉ पवन पांडेय ने कहा कि युवाओं को जोडकर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में युवा ही देश और राज्य की राजनीति को सही दिशा देने के लिए आगे आएंगे। कहा कि जल्द ही राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता दिलाने के लिए एनसीपी युवा मोर्चा राज्यव्यापी आंदोलन करेगी, जिसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2 महीने के भीतर प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर ज्यादा से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी के निति सिद्धांत से जोडऩे को कहा। कार्यक्रम में विजय भुइंया, सोनी कुमार, प्रशांत मंडल, अरविंद साव, आशिष भुइंया, मनीष नंदी, बिट्टू गोराई, सोहन कुमार, राजा लोहार, हरी लोहार, आकाश कुमार, करण कुमार, अजय राय मौजूद थे।