जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा निजी मोबाइल से बायोमेट्रिक हाजिरी एवं अन्य विभागीय कार्य का विरोध शुरू हो गया है। बायोमेट्रिक हाजिरी तथा अन्य विभागीय कार्य हेतु टैब सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने सहित निजी मोबाइल से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने की बाध्यता पर रोक लगाने की मांग को लेकर संघ के सभी प्रखंड कमेटियों द्वारा अपने अपने प्रखंड के बीआरसी में प्रदर्शन के साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन के माध्यम से विद्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी हेतु विभाग द्वारा कई वर्ष पूर्व उपलब्ध कराये गये टैब के खराब हो जाने एवं उसकी सूचना संबंधित विद्यालयों द्वारा विभाग को दिए जाने के बावजूद अब तक संबंधित विद्यालयों को टैब एव अन्य आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं कराए जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। संघ ने कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैब खराब होने के बावजूद बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाने पर शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाता है। इसके कारण शिक्षक निजी मोबाइल से बायोमेट्रिक हाजिरी तथा अन्य विभागीय कार्य करने हेतु बाध्य है, जबकि सरकारी कार्य में शिक्षकों की निजी संपत्ति (मोबाइल) के प्रयोग हेतु कानूनन कोई भी सरकारी पदाधिकारी या विभाग बाध्य नहीं कर सकता। इसके बावजूद सरकारी कार्य में निजी संपत्ति के प्रयोग हेतु शिक्षकों को बाध्य करना गैर कानूनी है।

रहती है आपाधापी

इसके साथ ही कई विद्यालय जहां चार-पांच या इससे अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं, वहां केवल एक टैब उपलब्ध कराया गया है, जिससे विद्यालय आगमन हेतु निर्धारित समय में बायोमेट्रिक हाजिरी करने की आपाधापी रहती है। इससे हाजिरी बनाने में एक मिनट की देरी पर भी स्पष्टीकरण जारी कर दिया जाता है। यह मानसिक तनाव के साथ ही अनुचित एवं अन्यायपूर्ण है। उपरोक्त कारणों से आक्रोशित शिक्षकों द्वारा आज अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष अपना आक्रोश प्रदर्शन कर सभी बीईईओ को प्रखंड कमेटी की ओर से ज्ञापन दिया गया।

कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से शीघ्र सभी विद्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी हेतु टैब तथा अन्य आवश्यक संसाधन विभाग द्वारा (शिक्षकों की संख्या के अनुरूप) उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कारवाई की मांग की गई है। कहा गया है कि ऐसा न होने पर निजी मोबाइल से हाजिरी एवं अन्य विभागीय कार्य संपादन का बहिष्कार किया जाएगा। शीघ्र समस्या समाधान न होने पर न्यायालय में याचिका भी दायर करने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही ज्ञापन में इस मामले से विभागीय वरीय पदाधिकारियों को अपने स्तर से भी अवगत कराने का निवेदन भी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को प्रखंड कमेटी की ओर से किया गया।

ये रहे शमिल

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी आह्वान पर सभी प्रखंडों में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन में बहरागोड़ा से रवींद्रनाथ बेरा, तापस करण, मंजर आलम, इमोन दासगुप्ता, विक्टर, हरिओम मुंडा, स्नेहाशीष भोल, सुजीत प्रधान, गुड़ाबांधा से अजीत कुमार महतो, नव कुमार गिरी, सुधांशु शेखर बेरा, धनंजय मुंडा, चाकुलिया से मनिंद्र नाथ टूडू, सुनील कुमार सिंह, माधव चंद्र मुर्मू, शुभेंदु महतो, भवतेश महतो, कमल महतो, कृष्णापद महतो, संजीव कुमार घोष, सुनील कुमार बेरा, घाटशिला से रंजीत कुमार घोष, गोपीनाथ हांसदा, माझी मंगल हंसदा, साजिद अहमद, सुनील गोराई, उत्पल चक्रवर्ती, रवींद्रनाथ बारिक, अरुण कुमार मानकी, नवदीप कर्ण, मुसाबनी से राजकुमार रोशन, बासेत मार्डी, सुलेमान, विवेकानंद दास, सुबोध पोलाई, सुजीत करण, डुमरिया से बसंत कुमार लाल, अरुण कुमार चांद, मनोरंजन चटर्जी, धालभूमगढ़ से बुढ़ान चंद्र मुर्मू, परीक्षित महतो, संजीव कुमार बारी, रविंद्र नाथ सिंह, दीपांकर मंडल, दिलीप कुमार बेरा, कार्तिक गोप, चंदन महतो, देवाशीष डे, मनोज साव, गणेश दास, पोटका से अशोक शीट, अनिल राय, अनीता एक्का, दीपक लाल, मनोज कुमार, विदेश मिश्र, माधिया सोरेन, बोड़ाम से प्रहलाद घोष, गणेश दास, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, भजोहरि माझी, सुप्रिया मैटी, मधुसूदन, अनुपम भुइंया, मुकेश प्रसाद, जगदीश चंद्र महतो जमशेदपुर से आशुतोष कुमार, अरुण कुमार ठाकुर, बूटा अर्चना, सुनीता कच्छप, अनिल प्रसाद, अरुण झा, संजय सिंह, कमलेश्वर कुमार, सुनील कुमार वर्मा सहित संघ के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।