जमशेदपुर (ब्यूरो): फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के मौके पर बुधवार की सुबह टुइलाडुंगरी स्थित हिंदुस्तानी संघ स्कूल से बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। यह निशान यात्रा गोलमुरी श्री शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। निशान यात्रा में 351 से अधिक भक्तों ने बाबा श्याम को निशान अर्पित किये। इससे पहले हिंदुस्तानी संघ स्कूल में सुबह 7 बजे चार यजमान मधुसूदन जोशी, शंकर लाल अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल और सुशील चौधरी ने सपत्निक ध्वजा पूजन किया और पंडित महेश शर्मा ने पूजा कराई। निशान पूजन में विधायक सरयू राय भी शामिल होकर राज्य और देश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

विश्व कल्याण की कामना के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल गोलमुरी, श्री श्याम मंडल टुईलाडुंगरी, श्री श्री शिव मंदिर समिति गोलमुरी एवं श्री श्याम महिला मंडल टुईलाडुंगरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

निशान यात्रा गोलमुरी मेन रोड, गोलमुरी बाजार मस्जिद रोड एवं आकाश दीप प्लाजा से होते हुए शिव मंदिर पहुंची। लगातार हो रही बारिश में भी भक्त हाथों में निशान लेकर पूरे रास्ते भजन कीर्तन एवं बाबा की जय जयकार करते चल रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था।

फूलों और ईत्र की वर्षा

शोभा यात्रा में जहां सबसे आगे बैंड बाजा, उसके पीछे हाथों में निशान लिए भक्त चल रहे थे। राधा-कृष्ण की झांकी सहित बाबा श्याम के शीश की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा में बारिश के साथ ही फूलों और ईत्र की वर्षा भी हुई। रथ वाहन पर भव्य चलंत दरबार सजा था। इस दौरान पूरे रास्ते स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल, सोमी चौधरी, राकेश दीवाना, मोहन दीवाना ने बाबा श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। भजनों पर भक्त झूमते नाचते चल रहे थे।

इनका रहा योगदान

निशान यात्रा को सफल बनाने में मामराज गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कृष्णा नरेडी, स्वीटी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, मधुसूदन जोशी, बंटी अग्रवाल, मनोज नरेडी, कमल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संदीप रिंगसिया, राधेश्याम अग्रवाल, प्रेमकिशुन चौधरी, सुशील चौधरी, रामकरण अग्रवाल आदि का योगदान रहा।