जमशेदपुर (ू्ूब्यूरो): टाटा स्टील ने जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में उन्नत अत्याधुनिक टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेन्टर का उद्घाटन किया। टीवी नरेंद्रन, सीईओ एवं प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील ने मुख्य अतिथि के रूप में चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील और रितुराज सिन्हा, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल), प्रणय सिन्हा, चीफ कॉर्पोरेट सर्विसेज (जमशेदपुर), टाटा स्टील, और मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोटएक्सीलेंस सेंटर, टीएफए एंड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील की उपस्थिति में कार्यक्रम में शिरकत की।

मिलेगा लाभ

उन्नत बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र अब अंतरराष्ट्रीय मानक प्रकाश व्यवस्था के साथ 5 सिंथेटिक सतह कोर्ट से सुसज्जित है। इस सुविधा में दो वातानुकूलित कोर्ट भी शामिल हैं। इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम हैं, जो सभी खिलाडिय़ों के लिए सर्वोत्तम संभव अनुभव सुनिश्चित करते हैं। नव निर्मित सुविधा अब शहर में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी का मार्ग प्रशस्त करेगी।

491 खिलाड़ी रजिस्टर्ड

टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर सभी खेल प्रेमियों के लिए बेहतरीन माहौल प्रदान करने के लिए तैयार है। वर्तमान में, टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेन्टर में कुल 491 खिलाड़ी पंजीकृत हैं। टाटा स्टील खेलों की प्रबल समर्थक है और कल के एथलीटों को विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में भारत के पहले दिव्यांग शशांक शेखर को 100 बार एवं झारखंड के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर जयंत भुइयां के 117बार स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी एवं आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने दोनों को सम्मानित किया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद, समीर सरकार, राकेश कुमार एवं सुनील आनंद मौजूद रहे।