-एबीएम कॉलेज में देश प्रेम युवा यात्रा के दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे

-जेएनयू कांड के विरोध में अभाविप ने किया था प्रोग्राम का आयोजन

-जेसीएम ने विरोध में दिया धरना, अभाविप के अध्यक्ष प्रो। भुइयां को हटाने की मांग

JAMSHEDPUR: जेएनयू कांड के विरोध में अभाविप की बुधवार को हुई देश प्रेम युवा यात्रा के दौरान एबीएम कॉलेज में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सभा की समाप्ति के बाद बुधवार को हुड़दंग मचाया, पटाखे फोड़े और कॉलेज गेट का ताला तोड़ डाला। कॉलेज गेट पर कॉलेज छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे ने अभाविप कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग बाइक बाहर खड़ी कर आ आयें। इस बात को लेकर हंगामा हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर प्रभारी प्राचार्य डा। एसबी तिवारी गेट पर पहुंचे और कॉलेज छात्र संगठन व अभाविप के कार्यकर्ताओं को समझाया। उधर, अभाविप के महानगर अध्यक्ष सह कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ बीबी भुइयां ने कहा कि कॉलेज किसी की बपौती नहीं है। इस बात से प्रभारी प्राचार्य भी काफी नाराज दिखे। किसी तरह कॉलेज छात्र संगठन के पदाधिकारियों को एक कमरे में प्रभारी प्राचार्य ने अन्य शिक्षकों के साथ बैठाया। अभाविप के कार्यकर्ता बाइक के साथ ही कॉलेज में घुसे और लाउडस्पीकर से अपनी बातें कहने लगे। सभा समाप्ति के बाद अभाविप के एक कार्यकर्ता ने तीन पटाखे फोड़े। इसका विरोध फिर से कॉलेज छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने किया।

जेसीएम ने दिया धरना

इस घटना का विरोध जेसीएम के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में धरना देकर किया। जेसीएम कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को वीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया है कि बुधवार की सुबह क्क् बजे असामाजिक तत्वों के साथ एबीएम कॉलेज के ओडिया विभाग के शिक्षक डा। बीबी भुइयां एवं वर्कर्स कॉलेज के भौतिकी विभाग के शिक्षक डा। राजीव कुमार, ग्रेजुएट कॉलेज के प्रोफेसर बीडी सिन्हा, डा। कमलेंदु, अभाविप कार्यकर्ता सोनू ठाकुर, रवि प्रकाश सिंह, चंद्रभूषण, सागर राय आदि लोग जबरन कॉलेज में घुस आये। कॉलेज प्रतिनिधियों ने उन्हें रोका तो उनके साथ मारपीट की गई। भारत की नागरिकता का प्रमाण वे लोग जबरदस्ती भारत माता की जय बोलवाकर देने का प्रयास कर रहे थे। जो व्यक्ति उनके कहने पर भारत माता की जय नहीं बोल रहा था, उसे देशद्रोही कह कर मारपीट तथा धमकाने का कार्य किया जा रहा था। ज्ञापन में शिक्षकों एवं असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कुलपति व कुलाधिपति से इन शिक्षकों को बर्खास्त करने की मांग की गई। प्रभारी प्राचार्य ने जेसीएम कार्यकर्ताओं व कॉलेज छात्र संगठन को समझा बुझा कर धरना समाप्त करवाया। धरना में कॉलेज छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे, संयुक्त सचिव बादल ठाकुर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शंकर कुमार, जय नारायण मुंडा, अरुण मुर्मू, रजनीश, पप्पू यादव समेत अन्य मौजूद थे।

----------------

घटना दुखद है। अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखा फोड़े जाने के बाद मामला बिगड़ गया। प्रोफेसर बीबी भुइयां द्वारा अपशब्दों का प्रयोग व कॉलेज छात्र संगठन के पदाधिकारियों को उकसाने की कोशिश की गई। पूरी रिपोर्ट कुलपति को भेज देंगे।

-डॉ एसबी तिवारी, प्रभारी प्राचार्य, एबीएम कॉलेज

----------------

पटाखा नहीं छोड़ा गया है। आवाज अभाविप कार्यकर्ता के बुलेट गाड़ी की थी। जहां तक मेरे द्वारा अपशब्द कहे जाने बात हो रही है वह भी गलत है। झारखंड छात्र मोर्चा टारगेट कर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

डॉ बीबी भुइयां, महानगर अध्यक्ष, अभाविप