जमशेदपुर (ब्यूरो): प्रतियोगिता में 10 क्षेत्रों के स्कूलों के लगभग 400 स्टूडेंट्स ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की। सीआईएसई के ऑब्जर्वर सुजय विश्वास थे।

डांस की दी प्रस्तुति

प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा के नेतृत्व में गुलमोहर हाई स्कूल के प्राथमिक कक्षा के बच्चों द्वारा चंद्रयान मिशन पर नृत्य तथा उ'च कक्षा के स्टूडेंट्स द्वारा खेलकूद के महत्व पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित हुआ। इसमें 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए संचालक रजनी शेखर (कोषाध्यक्ष कार्यकारी समिति एआईएसजी), आयु वर्ग 17 वर्ष के लिए संचालक रुबीना तथा आयु वर्ग 18 के लिए संचालक सुजय विश्वास थे।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना चैैंपियन

प्रतियोगिता के 14 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, द्वितीय पुरस्कार बिहार व झारखंड और तृतीय पुरस्कार कर्नाटक को मिला। इसी तरह 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार कर्नाटक, द्वितीय पुरस्कार उड़ीसा और तृतीय पुरस्कार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा 19 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, द्वितीय पुरस्कार महाराष्ट्र और गोवा और तृतीय पुरस्कार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को मिला।