JAMSHEDPUR: दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में रह रही मादा हाथी रजनी का सातवां जन्मदिन मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को रजनी का जन्मदिन ख्0 पाउंड का केक काटकर मनाया जाएगा। दलमा के मकुलाकोचा में रह रही हथिनी रजनी हाथियों के झुंड से बिछड़ कर सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल के समीप एक गड्ढे में जा फंसी थी। उसे घायलावस्था में निकालकर टाटा जू लाया गया था, जहां उसका इलाज हुआ और जब वह ठीक हो गई तो उसे दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी को सौंप दिया गया था। इसके बाद दलमा के मकुलाकोचा में बकायदा इस मादा हाथी का नामकरण रजनी के रूप में किया गया। उस समय से रजनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाने लगा। रजनी का जन्मदिन मनाने के लिए दलमा वन आश्रयणी के कर्मचारियों के साथ ही मकुलाकोचा के ग्रामीणों में भी उत्साह है।

सात अक्टूबर को रजनी सात साल की हो जाएगी। इस अवसर पर म्म् वर्षीय हाथी चंपा के लिए भी अलग से केक काटा जाएगा। इस दौरान बच्चों के बीच भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रांकन आदि कार्यक्रम होंगे। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार दिये जाएंगे।

-आरपी सिंह, रेंजर