जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर स्थिति साऊथ पार्क चिन्मया विद्यालय के छात्रों ने कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया। इसी संकल्प के साथ बुधवार को रोटी डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा मौजूद थे। चिन्मया के छात्रों ने ग्रामीण परिवेश मे रहने वाले गरीब बच्चों के लिए पौष्टिक आहार एकत्रित किया और रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा को सौंपा। मनोज मिश्रा ने अपनी टीम की मदद से भोजन को प्राथमिक विद्यालय बालिगुमा एवं प्राथमिक विद्यालय गौड़ गोड़ा के गरीब छात्रों के बीच वितरित किया गया। मनोज मिश्रा ने बताया कि झारखंड मे कुपोषण एक बड़ी समस्या है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में अभी भी 39.4 प्रतिशत बच्चे (पांच वर्ष तक के) आयु के अनुसार कम वजन के हैं। इस आयु वर्ग के 22.4 प्रतिशत बच्चे अपनी आयु के अनुसार लंबाई में नाटे हैं। यह एक तरह की कुपोषण की ही स्थिति है। लगभग नौ प्रतिशत बच्चे गंभीर रूप से कुपोषण से ग्रसित हैं, जिनका उपचार आवश्यक है। उन्होने झारखंड को कुपोषण से मुक्त करने के लिए युवा शक्ति को आगे आने की अपील की है। आज के कार्यक्रम मे चिन्मया की प्राचार्या मिक्की सिंह, शिक्षिका प्रिया कर, कुसुम गुप्ता, शैलजा, अमीषा पोद्दार, अनिमा दास, रीना दास, सुनीता लामय, पिर्थो सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेटी का विस्तार, अध्यक्ष बने शत्रुघ्न राय
अखिल भारतीय फार्मेसी एसोसिएशन की एक बैठक हुई। इस बैठक में एसोसिएशन की कोल्हान कमेटी का विस्तार किया गया। इस कमेटी में सीडी चौधरी और अशोक कुमार को संरक्षण, शत्रुघ्न कुमार राय को अध्यक्ष, देवकांत कुमार को वरीय उपाध्यक्ष, संतोष राय, दिलीप बनर्जी, धीरेंद्र प्रसाद को उपाध्यक्ष, मानस मुखर्जी को महासचिव, उमेश लाल को सचिव, राजेश पाल को संगठन सचिव और प्रवीण कुमार राजू को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि भूषण, झारखंड प्रभारी सुमित दास, कोल्हान प्रभारी पीयूष चटर्जी, अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार राय, वरीय उपाध्यक्ष देवकांत कुमार और महासचिव मानस मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित थे।