जमशेदपुर (ब्यूरो): भाजयुमो को बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल की उपस्थिति में टीएसपीडीएल प्रबंधन को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांगपत्र के जरिए भाजयुमो ने स्थायीकरम में बाहरी को न लेकर बागुनहातु और आस-पास के मजदूरों को प्राथमिकता देने, कंपनी के अंदर से लगातार उठ रही धूल से बागुनहातु क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण, कंपनी के बाहर मुख्य सडक़ के दोनों और भारी वाहनों की 24 घंटे कतार के करण आस-पास के लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने और क्षेत्र में सीएसआर के तहत कोई काम न होने पर आपत्ति जताते हुए इस दिशा में कार्य करने की मांग की गई। भाजयुमो का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भाजयुमो महामंत्री अभिमन्यु सिंह, उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, अरुण तिवारी, अभिषेक दे, मनोज तिवारी, उमेश साव सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।
राष्ट्रपति और पीएम को पत्र
भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर 20 रुपये का सिक्का जारी करने की मांग को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा रिजर्व बैंक के गवर्नर को पत्र भेजा। इसके लिए उन्होंने बिष्टुपुर मुख्य पोस्ट ऑफिस में सीनियर पोस्टमास्टर अंजना मित्रा को मांग पत्र सौंपा। मालूम हो कि पप्पू सरदार द्वारा बंगाल के कारीगरों के सहयोग से एक कृत्रिम 20 रूपए के धातु के सिक्के का निर्माण किया गया है, जिसे उन्होंने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर विगत 15 मई को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस संबंध में पप्पू सरदार का कहना है कि भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को पूरा विश्व जानता है और उनकी आवाज ने संगीत के क्षेत्र में भारत देश को ख्याति प्राप्त करवाई है। उनकी याद में भारत सरकार से 20 रूपए का सिक्का जारी करने की मांग को लेकर यह पत्र भेजा है।