आरटीई के तहत बीपीएल कैटेगरी में एडमिशन के लिए जाने वाले पैरेंट्स को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा सीट्स फुल हो जाने का हवाला देकर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। जबकि हकीकत में ज्यादातर स्कूलों की बीपीएल कैटेगरी वाली सीट्स वेकेंट हैं।

केवल 700 admission

डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के अनुसार सिटी के प्राइवेट स्कूलों को मिला कर बीपीएल कैटेगरी के लिए 2100 सीïट्स हैं। लेकिन अभी तक 25 परसेंट रिजर्वेशन कोटे में केवल 700 बच्चों को ही एडमिशन मिल पाया है। ऐसे में करीब 1400 सीट्स अभी भी बीपीएल स्टूडेंट्स के लिए खाली हैं।

केवल BPL का हक

डीएसई इन्द्र भूषण सिंह के अनुसार कोई भी स्कूल गर्वमेंट के नियमों को नकार नहीं सकती। 25 परसेंट रिजर्वेशन केवल बीपीएल, एसटी, एससी लोगों के लिए रखी गई है। अगर साल भर भी इन सीटों के लिए जगह नहीं भर पाए तब भी स्कूल इन सीट्स पर जनरल स्टूडेंट्स को नहीं ले  सकते। इन सीट्स पर केवल बीपीएल कैंडीडेट्स का ही हक है।

20 को होगी meeting

एडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि नर्सरी एडमिशन को लेकर डिपार्टमेंट ने इस बार अभी तक कोई सट्रेटजी तय नहीं की है। एडमिशन किस प्रोसेस से होगा, स्कूल को क्या गाइडलाइन दिए जाएंगे? ऐसे मुद्दों पर डिस्कशन के लिए डिपार्टमेंट ने 20 सितंबर को एक मीटिंग कॉल किया है। इसमें डिस्ट्रिक्टएजुकेशन ऑफिसर समेत सभी स्कूलों के रिप्रेजेंटेटिव शामिल होंगे। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यह क्लीयर नहीं किया है कि लास्ट इयर की तरह इस बार भी लॉटरी सिस्टम के लिए सारस सॉफ्टवेयर का यूज किया जाएगा।  

Online admission का हो सकता है alternative

सिटी के कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन एडमिशन फार्म का चलन किया है। ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों के लिए एडमिशन का ख्वाब देख रहें बीपीएल पेरेंट्स को अपने बच्चों के रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.अनपढ़ व टेक्नो फ्रेंडली न होने के कारण उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में एडीपीओ प्रकाश कुमार का कहना है कि इन स्कूलों से एजुकेशन ऑफिस बात करेगा और उन्हें ऑनलाइन का ऑल्टरनेटिव रखने का डायरेक्शन दिया जाएगा।  

स्कूल भी कोशिश करें

प्रकाश कुमार के अनुसार सीट्स खाली रहने का सबसे बड़ा रीजन बीपीएल व एसटी एससी कैटेगरी के पेरेंट्स में अवेयरनेस की कमी है। इस साल हमारी यह कोशिश रहेगी कि स्कूलों में 25 परसेंट रिजर्वेशन के रूल्स को पूरी तरह से लागू किया जाए।

---

इस बार एडमिशन को लेकर रणनीति 20 सितंबर में मीटिंग के दौरान बनाई जाएगी। स्कूलों को उसी दिन गाइडलाइन जारी कर दिया जाएगा। रही बात 25 परसेंट बीपीएल रिजर्वेशन की वेकेंट सीट्स की तो उन पर स्कूल जनरल बच्चों का एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

- इन्द्र भूषण सिंह,

डीएसई

बीपीएल कैटेगरी में अपने बच्चों के  एडमिशन के लिए प्रयासरत पेरेंट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में स्कूल को इसका ऑल्टरनेटिव ऑप्शन रखने का डायरेक्शन दिया जाएगा ताकि बीपीएल कैटेगरी में आने वाले पैरेंट्स को मुश्किल न हो।

- प्रकाश कुमार,

एडीपीओ