-शहर के गणमान्य लोगों से भवन निर्माण के लिए मांगे जा रहे पैसे

JAMSHEDPUR(12 July) : ब्रह्माकुमारीज के नाम से किसी ने फर्जी ईमेल आईडी बना ली है, जिससे लोगों को बेतुके व अटपटे मेल भेजे जा रहे हैं। इसके खिलाफ ब्रह्माकुमारीज जमशेदपुर की प्रभारी अंजू बहन ने बिष्टुपुर थाना व सिटी एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है। अंजू बहन के मुताबिक जमशेदपुर केंद्र के दो ही आधिकारिक ईमेल आईडी हैं। ये 'ब्रह्माकुमारीजेएसआर एट जीमेल डॉट कॉम' और 'जमशेदपुर एट बीकेआइवीवी डॉट आर्ग' के नाम से हैं। फर्जी ईमेल आईडी 'ब्रह्माकुमारी बीकेआइवीवी एट रेडिफमेल डॉट कॉम' के नाम से है, जिसमें प्रेषक के स्थान पर अंजू बहन का नाम है।

छवि खराब करने की कोशिश

अंजू बहन ने लोगों से इस आईडी से मिलने वाले ईमेल की अनदेखी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति उनकी संस्था और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। मीडिया समेत शहर के जुड़े लोगों को मेल भेजकर कहा जा रहा है कि मेरीन ड्राइव सोनारी स्थित संस्था का भवन पैसे के अभाव में अधूरा पड़ा है। इसके लिए दिल खोलकर दान करें। यह ब्लैकमनी को व्हाइट करने का सुनहरा अवसर है। अंजू बहन ने कहा कि वे लोग कभी किसी से पैसे नहीं मांगते। कोई स्वेच्छा से कुछ देना चाहता है, तो भी उसे विधिवत प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही स्वीकार किया जाता है। इस कृत्य से ना केवल हमारी छवि धूमिल हो रही है, बल्कि वैसे लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं जो हमारी संस्था के साथ सहृदयता से जुड़े हैं। वे इसके लिए पुलिस से दोबारा मिलेंगी, ताकि उस शख्स को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।