-जैन कॉलेज से चार, वर्कर्स एवं एबीएम कॉलेज के दो-दो छात्र हुए लॉक

-केएआरवीवाई स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के मुख्यालय हैदराबाद में करेंगे काम

JAMSHEDPUR: जैन कॉलेज गम्हरिया कैंपस में केएआरवीवाई स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड हैदराबाद द्वारा पूल कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें शहर के छह कॉलेज के बीबीए, एमबीए, पीजीडीएम व एमकॉम के करीब भ्0 छात्रों ने भाग लिया। केएआरवीवाई द्वारा इक्विटि सलाहकार के पद के लिए चार चरणों में चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। प्रथम चरण में गु्रप डिस्कशन, दूसरे चरण में विषय संबंधित लिखित परीक्षा, तीसरे चरण में एचआर इंटरव्यू और फाइनल चरण में बिजनेस इंटरव्यू का आयोजन हुआ।

छात्रों को दी बधाई

सभी चार चरणों को पार करते हुए जैन कॉलेज के बीबीए के चार विद्यार्थी और वर्कर्स तथा एबीएम कॉलेज के दो-दो छात्रों को कंपनी ने लॉक किया। सभी विद्यार्थी हैदराबाद में पदस्थापित होंगे। जैन कॉलेज बीबीए की एचओडी श्रद्धा मेहता ने बताया कि केएआरवीवाई स्टॉक ब्रोकिंग भारत की अग्रणी फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनियों में से एक है। उन्होंने बताया कि जैन कॉलेज में प्रथम वर्ष से ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा आयोजित सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का प्रशिक्षण दिया जाता है। कॉलेज के निदेशक अमित श्रीवास्तव और प्राचार्य डा। अंगद तिवारी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है।