JAMSHEDPUR: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जमशेदपुर महानगर की ओर से हैदराबाद में पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकाला। यह आक्रोश मार्च साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज से निकाला गया, जो साकची गोलचक्कर व आमबगान होते हुए पुन: ग्रेजुएट कॉलेज पहुंचा।

जमकर की नारेबाजी

इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने वी वांट जस्टिस, दुराचारियों को फांसी दो, हम शर्मिदा हैं, तेरा कातिल जिंदा है जैसे नारे लगाए गए। नेतृत्वकर्ता जिला छात्रा सह प्रमुख ज्योति दास ने कहा कि दोषियों पर सरकार को सख्त कानूनी करवाई करते हुए तत्काल फांसी पर लटका देना चाहिए। जिससे भविष्य में इसतरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। जिला छात्रा सह प्रमुख नमिता पाठक ने कहा की दोषियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करते हुए कठोर सजा मिलनी चाहिए।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर मौसमी जैना, पूनम परवीन, आकृति सिन्हा, अंजली महतो, रूपा कुमारी, अंजली उपाध्याय, अंजली कुमारी, तानिया कुमारी, अंकिता कुमारी, कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, हिमाद्री गोप, अनुप्रिया, निधि शुक्ल, विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, प्रांत सह कार्यालय मंत्री बापन घोष, जिला सह संयोजक शांतनु चक्रवर्ती, पूर्व नगर मंत्री विवेक सिंह, राज सिंह, ऋषभ कुमार व अभिषेक तिवारी अन्य सहित कार्यकर्ता शामिल थे।

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली

साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ। डीके धंजल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ग्रेजुएट कॉलेज से निकलकर साकची आई हॉस्पिटल गई। वापसी में रैली साकची बस स्टैंड गई। वहां स्वच्छता अभियान चलाया। यह रैली कॉलेज की एनसीसी अधिकारी सायंतनी बनर्जी के नेतृत्व में निकाली गई, इसमें एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

प्रवेश परीक्षा को अधिसूचना जारी

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय लॉ के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर को परीक्षा होगी। इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को जारी कर दी गई। परीक्षा सुबह 11 बजे से 12 बजे तक करीम सिटी कॉलेज में होगी। छात्रों को 15 मिनट पहले परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड 07 दिसंबर से किया जा सकेगा। को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में 120 सीट के लिए 284 छात्रों ने आवेदन दिया है।