सीबीएसई द्वारा प्रोफिशिएंसी टेस्ट की शुरुआत की जा रही है

 10वीं के बाद स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई के लिए सŽजेक्ट्स के सेलेक्शन में प्रॉŽलम होती है। कई बार गलत डिसीजन की वजह से स्टूडेंट्स को बाद में परेशानी भी होती है। स्टूडेंट्स की इन्हीं प्रॉŽलम को शॉर्ट आउट करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा प्रोफिशिएंसी टेस्ट की शुरुआत की जा रही है। इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई के लिए सŽजेक्ट्स के सेलेक्शन की प्रॉŽलम सॉल्व होगी।

April में होगा टेस्ट
प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए सीबीएसई की डायरेक्टर डॉ साधना पराशर द्वारा सभी एफिलिएटेड स्कूल्स को सर्कुलर इश्यू किया गया है। इसके तहत स्टूडेंट्स नेक्स्ट मंथ यानी अप्रैल में होने वाले इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। यह टेस्ट पहले मार्च में ही 14 से 18 तारीख को होना था, लेकिन इस दौरान कुछ फेस्टिवल होने के कारण बोर्ड ने टेस्ट की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब यह टेस्ट नेक्स्ट मंथ 21 से 25 अप्रैल तक होगा।

होगी negative marking
प्रोफिशिएंसी टेस्ट में पांच मेन सŽजेक्ट्स से क्वेश्चन पूछे जाएंगे। हर सŽजेक्ट के लिए अलग-अलग टेस्ट होगा। इसमें क्लास नौ और 10 के सिलेबस से ही क्वेश्चन होंगे, जो मुख्य रूप से कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होंगे। टेस्ट 10 माक्र्स का होगा और फाइनल एग्जाम के बाद ऑर्गनाइज होगा। टेस्ट ढाई घंटे का होगा और गलत आंसर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। टेस्ट में अपीयर होने वाले स्टूड़ेंट्स को सीबीएसई द्वारा सर्टिफिकेट व परसेंटाइल रैंक दिया जाएगा।

ऐसे होंगे questions
प्रोफिशिएंसी टेस्ट में पूछे जाने वाले क्वेश्चंस ऑŽजर्विंग, कॉम्पेयरिंग, क्लासिफाइंग, सॉल्विंग, ट्रैंसलेटिंग, इंटरप्रेटिंग, एनालाइजिंग, सिंथेसाइजिंग, क्रियेटिंग, कंपोजिंग, डिड्यूसिंग, जस्टिफाइंग व जजिंग- इवेल्यूएटिंग पर
बेस्ड होंगे।

क्या है Proficiency Test
आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स जो भी सŽजेक्ट लेना चाहता है, उसमें उसकी एबिलिटी व स्किल की जांच प्रोफिशिएंसी टेस्ट के जरिए की जाएगी। इसके साथ ही साइंस में कॉन्सेप्ट और प्रिंसिपल्स का स्टूडेंट्स द्वारा किस सिचुएशन में यूज किया जाता है, इसकी जांच की जाएगी।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk