जमशेदपुर (ब्यूरो): टेल्को थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। लगातार आपराधिक वारदातें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बदमाश यहां दिनदहाड़े छिनतई की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उनपर नकेल कस पाने में नाकाम साबित हो रही है। इसी तरह का एक मामला शुक्रवार की शाम सामने आया। बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने के चेन की छिनतई कर ली और फरार हो गए। इस संबंध में टेल्को थाना में लिखित शिकायत की गई है।

और हो गए फरार

जानकारी के मुताबिक बिरसानगर जोन नंबर 1 निवासी मीरा ओझा शाम 5.30 बजे टेल्को श्री राम मंदिर जा रहीं थीं। इस बीच गुलमोहर स्कूल के पास एक बदमाश ने उनके गले से सोने की चैन छीन ली ओर फरार हो गए। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन वहां मौजूद टेल्को क्वार्टर से एक भी व्यक्ति बाहर नहीं निकला और मौके पर फायदा उठाकर बदमाश तेजी से वहां से भाग निकले। मीरा ओझा ने बताया कि वे पैदल ही मंदिर जा रहीं थी। इस बीच पीछे से एक युवक आया और जब तक वे कुछ समझ पातीं, उसने गले से चेन छीन ली। एक दूसरा युवक बाइक स्टार्ट कर खड़ा था और चेन छिनने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकला।

पुलिस का डर नहीं

टेल्को क्षेत्र में यह कोई नई घटना नहीं है। कुछ दिनों पहले ही आंध्रा समिति के पास एक महिला के हाथ से हैंडबैग छीनकर बदमाश फरार हो गए थे। बता दें कि पुलिस पैट्रोलिंग का कोरम तो पूरा करती है, लेकिन बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं है। इतना ही नहीं, इस तरह की घटनाओं में पुलिस केवल शिकायत दर्ज कर खानापूर्ति करती है, घटना के उद्भेदन का कोई ठोस और सार्थक प्रयास नहीं किया जाता। कल हुई घटना की बात करें तो वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। अगर पुलिस सही तरीके से छानबीन करे तो बदमाशों तक पहुंचा जा सकता है।