जमशेदपुर (ब्यूरो): संघ ने राज्यपाल को संबोधित एक मांगपत्र उपायुक्त को सौंप छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बचाने की मांग की है। गौरतलब है कि मई 2017 में जेएसएससी के द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक एवं पंचायत सचिव के 3088 रिक्तियों के लिए विज्ञापन को रद्द करने का आदेश 21 जनवरी 2022 को झारखंड सरकार ने दिया था, जबकि 4948 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया जा चुका था। इस मामले पर आजसू छात्र संघ ने राज्यपाल का ध्यान इस और आकृष्ट करते हुए इस मामले पर सरकार को दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया है।

पड़ रहा असर

छात्र आजसू को कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि आजसू छात्र संघ का मकसद सिर्फ पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाना ही नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करवाना है की भविष्य में झारखंड सरकार की तानाशाही पर रोक लगे सके, क्योंकि झारखंड सरकार के तानाशाही रवैये से अभ्यर्थियों पर आर्थिक एवं मानसिक असर पड़ रहा है।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, कोल्हान कोषाध्यक्ष कुंदन यादव, कोल्हान वरीय सचिव जगदीप सिंह एवं रंजन प्रामाणिक, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, कुणाल तिवारी, मानु सनातन, अमित दास इत्यादि उपस्थित थे।

डॉ पुष्प जोशी होंगे एचपीसीएल के नये सीएमडी

एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र पुष्प कुमार जोशी एचपीसीएल के नये सीएमडी होंगे। भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय की मंजूरी के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने उन्हें चेयरमैन सह एमडी नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। पुष्प कुमार जोशी एचपीसीएल में वर्ष 2012 से बतौर डायरेक्टर (एचआर) कार्यरत थे। इससे पूर्व भी वे एचपीसीएल में विभिन्न पदों पर कार्यरत थे। सीएमडी के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए पीईएसबी पैनल द्वारा इंटरव्यू के लिए कुल 10 नामों को भेजा गया था, लेकिन अंतिम रूप से पुष्प कुमार जोशी के नाम की अनुशंसा एचपीसीएल के नये सीएमडी के लिए की गई है। पुष्प कुमार जोशी एक्सएलआरआई के 1984-1986 बैच के विद्यार्थी थे।