छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत में बुधवार को लौकी भात यानि नहाय-खाय है। साकची, मानगो, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा, कदमा आदि बाजारों में पूजन सामग्री की दुकान सज गयी है, बाजार में खरीदारों की भीड़ जुट रही है। छठ पूजा में फलों की खरीददारी भी खूब होती है। इसको ध्यान में रखकर व्यापारियों ने कई तरह के फल मंगवाए हैं। छठ का बाजार गुलजार हो गया है। फल की दुकानों में फल सज गए हैं। लौकी विक्रेता बजरंगी साव ने बताया कि बाजार में लौकी का दर भी सामान्य है, होलसेल में 14 रुपये प्रति किलो तो खुदरा में 18-20 रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह फल दुकानदार अजय ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस साल फलों के दामों में इजाफा हुआ है। इसमें अनार व नारियल, केला कांदी के दामों में बढोत्तरी हुई है। इसी तरह सूप, दौरा व डगरा के विक्रेता नीतेश ने बताया कि सूप व डगरा के दामों में इस साल 5-10 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि मानगो में पूजन सामग्री विक्रेता सोहन स्टोर के मालिक चंदन साव ने बताया कि दौरा पर लगने वाले पूजन सामग्री में इजाफा हुआ है।

आज से व्रत की शुरुआत

छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ 18 नवंबर से शुरू हो जाएगा। 19 नवंबर को खरना व 20 नवंबर को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य देव को अ‌र्घ्य देंगे। वहीं, 21 नवंबर की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत खोलेंगे। बुधवार को नहाय-खाय के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान करने के बाद नए वस्त्र धारण करेंगी। शाम को कद्दू- भात यानी सात्विक भोजन करेंगी। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पंचमी यानी 19 नवंबर (गुरुवार) को खरना है। इस दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन व्रत रखेंगी और शाम को भोजन करेंगी। शाम को चावल व गुड़ से खीर बनाकर खायेंगी। इसके साथ अपने सगे-संबंधियों व ईष्ट मित्रों के बीच भी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 20 नवंबर को कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी छठ है। उस दिन व्रती महिलाएं निर्जला व्रत रखेंगी। दोपहर बाद नये वस्त्र धारण कर नदी घाट, तालाब आदि के किनारे जाकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित करेंगी। 21 नवंबर को उदीयमान सूर्य देव को अ‌र्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत खोलेंगी। छठ व्रत की तैयारी में व्रती जुट गयी हैं। व्रती महिलाएं गेहूं सुखाने में जुट गयी हैं।

पूजन सामग्रियों के दाम

सूप - 50-60 रुपये

दौरा - 180-250 रुपये

टोकरी - 60 - 100 रुपये

डगरा - 150 रुपये

सुपती - 30 रुपये

फलों के दाम

केला कांदी - 350 रुपये

केला - 40 रुपये दर्जन

नारियल - 30-35 रुपये

गन्ना - 20 रुपये प्रति पीस

अनार - 200 रुपये

सेव - 100 रुपये

संतरा - 50 रुपये

अमरूद - 80 - 120 रुपये

शरीफा - 80-100 रुपये

शकरकंद 40 - 50 रुपये किलो

लौकी - 18-20 रुपये किलो

पूजन सामग्री के दाम

मखाना - 600 रुपये किलो

चिनिया बादाम - 200 रुपये किलो

गरी नारियल - 300 रुपये किलो

घी प्रसाद के लिए - 420 रुपये किलो

कुशी केराव - 200 रुपये किलो

साठी चावल - 300 रुपये किलो

पंचमेवा - 300 रुपये किलो

बड़ी इलायची - 1500 रुपये किलो

छोटी इलायची - 4000 रुपये किलो

लौंग - 300 रुपये किलो

कमल गट्टा - 600 रुपये किलो

सुपाड़ी - 600 रुपये किलो

सौंफ - 280 रुपये किलो

सूप का पूजा सामग्री - 10 रुपये

किसमिस - 300 रुपये किलो

जायफल - 10 रुपये प्रति पीस

पिस्ता बादाम - 2 रुपये प्रति पीस

¨सदूर - 10 रुपये

आलता पत्ता - 10 रुपये

सेंघा नकम - 10 रुपये

अगरबत्ती - 50 रुपये

बद्धी - 20 रुपये दर्जन