जमशेदपुर (ब्यूरो): पिछले एक साल से एक विधवा मां को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मामला पोटका प्रखंड के शंकरदा गांव का है। गरीब असहाय हरिजन विधवा मां मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। उसने वर्ष 2022 में उधार लेकर अपनी बेटी की शादी कर कर दी थी। अपनी उधारी से निजात पाने के लिये कोर्ट मैरेज से लेकर सारी कागजात तैयार करवा कर और सारी प्रक्रिया पूरी कर, सरकार के मार्गदर्शनानुसार अपनी पुत्री की शादी में मुख्य मंत्री कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त हेतु ससमय प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया था।

नहीं दिया जा रहा लाभ

हालांकि, मार्च से पूर्व आवंटन नहीं आने के कारण उक्त शादी को बीते वित्तीय वर्ष का मानकर वर्तमान में आए आवंटन के माध्यम से लाभ का भुगतान नहीं किया जा रहा है। महिला का कहना है कि उसने अपना आवेदन समय पर जमा किया था, और उसके आवेदन को स्वीकृति भी दे दी गई थी। इसके बावजूद उसे योजना के तहत लाभ नहीं मिल सका है।

18 मार्च 2022 को की थी

दरअसल पोटका प्रखंड के शंकरदा गांव निवासी स्व। महेंद्र नायक की पत्नी शकुंतला नायक ने अपनी बेटी लक्ष्मी नायक की शादी बीते वर्ष 18 मार्च 2022 को की थी। विगत 15 अक्टूबर 2022 को ही आपके अधिकार, आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लाभ प्राप्ति हेतु सम्पूर्ण कागजातों के साथ आवेदन जमा किया था, लेकिन सरकार की लापरवाही से मार्च 2023 तक उस मद में आवंटन नहीं भेजे जाने के कारण उन्हें लाभ नहीं मिला। अब हल ही में आवंटन आया है लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है कि अब आवंटन आने के बावजूद उनके आवेदन को बीते वित्तीय वर्ष का मानकर लाभ नहीं देने की बात कही जा रही है।

पूर्व जिलापार्षद ने मांगी जानकारी

सूचना मिलने पर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल ने सीडीपीओ पोटका से विषय के संबंध में जानकारी मांगी। उन्होंने जरूरतमंदों को योजना की समुचित लाभ देने की मांग की। सीडीपीओ विभा सिन्हा द्वारा गाइड लाइन की दुहाई देते हुए असमर्थता जताई गई। इसपर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल ने उपायुक्त और मुख्यमंत्री के संज्ञान में देकर भी समस्या की समाधान का प्रयास करने की बात कही गई।

जानकारी मिलने पर मैंने सीडीपीओ से बात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक महिला को सरकार आपके द्वार योजना का भी फायदा नहीं हुआ। इस मामले को डीसी से लेकर सीएम तक को अवगत कराया जाएगा।

करुणामय मंडल, पूर्व जिला पार्षद, पोटका