vijay.sharma@inext.co.in JAMSHEDPUR: इस उम्र में जिन हाथों में किताबें, बैग और खेल का सामान होना चाहिए, वही हाथ जूठन धोने, लोगों को खाना परोसने में लगे हुए हैं। लौहनगरी में बाल मजदूरी के चलन से न सिर्फ सरकार की 'सब पढ़ें-सब बढ़ें' योजना को झुठला रही है, बल्कि श्रम विभाग की जिम्मेदारी पर भी सवालिया निशान लगा रही है। शहर के लगभग हर रेस्टोरेंट, होटल में छोटे बच्चे काम करते मिल जाएंगे। ऐसा करके न सिर्फ उन्हें बचपन के सुखद अहसास से दूर किया जा रहा है, बल्कि उन्हें शिक्षा से दूर कर उसके विकास को भी रोका जा रहा है। श्रम विभाग मौन स्थानीय लोगों की मानें, तो शहर में बाल श्रम को बढ़ावा देने में होटल संचालकों और श्रम विभाग के अधिकारियों का बड़ा हाथ है। एक ओर जहां होटल संचालकों को कम दाम पर काम के लिए बच्चे मिल जाते हैं, वहीं श्रम विभाग के अधिकारी भी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं। श्रम विभाग के अधिकारी बताते हैं कि बाल मजदूरी पर रोक के लिए शहर में टीम बनाई गई है, लेकिन कर्रवाई शायद ही कभी होती है। बच्चों को स्कूली शिक्षा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने म् से क्ब् वर्ष तक के बच्चों लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है, जिससे कि बच्चों की शिक्षा के लिए माता-पिता को परेशान नहीं होना पड़े, लेकिन बाल मजदूर शिक्षा के दूर हो रहे हैं। ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। जिंगदी से हो रहा खिलवाड़ डाक्टरों की सलाह मानें, तो छोटी उम्र में काम करने के कारण बाल मजदूरों में श्वांस संबंधी बिमारी, तपेदिक, जोड़ों में दर्द, भूख की कमी, टयूमर एवं जलन और अर्थराइटिस आदि बीमारी होने की संभावना रहती है। इससे उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। क्या कहता है बाल श्रम कानून भारत सरकार के नियम के अनुसार क्ब् साल से कम उम्र के बच्चों को काम पर नहीं रखा जाना चाहिए। अगर कहीं पर भी ऐसा पाया जाता है, तो बच्चों से काम कराने वाले के दो साल की कैद और भ्0 हजार रुपए तक के जुर्माने का नियम है। बाल मजदूरी के दुष्परिणाम -जल्द बुढ़ापा आना -शरीर का पूरी तरह से विकास न होना -थकान होना -प्रजनन क्षमता में कमी होना -उम्र में कमी आना -दृष्टि में कमी या सुनने में कमी शहर मे जांच करने के लिए टीम तैनात है। अगर कहीं पर भी बच्चों को काम पर लगाया गया है, तो वहां पर जांच कराकर होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -राकेश प्रसाद, डिप्टी लेबर कमिश्नर, जमशेदपुर