-सर्किट हाउस में लगा सीएम का जनता दरबार

JAMSHEDPUR: सर्किट हाउस में चीफ मिनिस्टर रघुवर दास के जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनाने को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। चीफ मिनिस्टर रघुवर दास ने तकरीबन सवा घंटे में ख्भ्0 से ज्यादा लोगों से मिल कर उनकी फरियाद सुनी। कोई अपने बच्चे के एडमिशन की फरियाद कर रहा था तो किसी का जमशेदपुर प्रखंड का उप केंद्र साकची में खोलने की मांग। वक्त कम होने के बाद भी चीफ मिनिस्टर ने सबको सुना और संबंधित अफसरों को समस्या के निराकरण के आदेश दिए। सभी ज्ञापनों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। चीफ मिनिस्टर को पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचना था। सीएम का दरबार यहां सात बजे तक चलना था। मगर सीएम म्.ख्भ् पर पहुंचे और फौरन ही जनता दरबार लग गया। इसके बाद एक-एक कर लोग आने लगे। सोनारी में मधुसूदन अपार्टमेंट की महिलाओं ने शिकायत किया कि उनके अपार्टमेंट के सामने एक नाला बह रहा है जो जर्जर है। इसकी गंदगी से अपार्टमेंट में रहने वाले परेशान हैं। सीएम ने अक्षेस के विशेष अधिकारी दीपक सहाय को यह मामला देखने को कहा। एक सज्जन अपने बेटे का मेडिकल में दाखिला कराना चाहते थे। मगर उनके बेटे का नाम मेरिट में नहीं था। उन्होंने फरियाद की कि अगर मुख्यमंत्री का कोटा हो तो उनके बेटे का एडमिशन करा दें। इस पर सीएम ने उन्हें समझाया कि उनका कोई कोटा नहीं है। कई शिकायतें पुलिस से संबंधित थी। इस पर उन्होंने ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू को समस्या के फौरन समाधान के निर्देश दिए।