जमशेदपुर (ब्यूरो): केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय ने 23 सितंबर 2021 को इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी।

अधिसूचना के मुताबिक 25 सितंबर, 2021 के बाद से सभी कमर्शियल वाहनों को ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। झारखंड में चार ऐसे ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटरों को मान्यता दी गई है, जिनमें से एक जमशेदपुर, एक धनबाद और दो रांची में है। पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए यूनिवर्सल ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर को अधिकृत ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर घोषित किया गया है। ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में वाहनों की ऑटोमेटिक मशीन (जो कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत एजेंसी आईसीएटी द्वारा मान्यता प्राप्त है) द्वारा वाहनों की जांच होगी। इसके बाद फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत किया जाएगा। कमर्शियल वाहनों के मालिक यूनिवर्सल ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में जाकर अपने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस की जांच करा सकते हैं। यूनिवर्सल ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर गालूडीह से सात किलोमीटर पहले जमशेदपुर की तरफ आमचुरिया ग्राम में स्थित है। यहां टेस्टिंग काफी किफायती है। इसमें लाइट कॉमर्शियल व्हीकल और मीडियम व हैवी कॉमर्शियल व्हीकिल का फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाता है।

वाहन मालिकों को होगी सहूलियत

केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत फिटनेस सेंटर खुल जाने से फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना अब आसान हो गया है। व्यावसायिक वाहन मालिकों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना बड़ी समस्या बन गई थी।

राज्य सरकार को भी मिलेगा राजस्व

कॉमर्शियल वाहनों के मालिकों को आठ साल की अवधि में हर दो साल में एक बार और आठ साल से पुराने वाहनों को हर साल फिटनेस करानी पड़ती है। इस प्रकार फिटनेस सेंटर के माध्यम से राज्य सरकार का राजस्व भी बढ़ता है।