CHAIBASA: ख्8 नवंबर को होनेवाले कोल्हान विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षा समारोह के लिए कमेटियों का गठन बुधवार को किया गया। कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के कुलपति डॉ। आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटियों का गठन पर सभी को इसके लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गईं। कुलपति ने अभी से कमेटियों को सक्रिया रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हर कमेटी अपने कार्य को बेहतर तरीके से निष्पादित करे। बैठक में कुलपति के अलावा प्रति कुलपति डॉ। रंजीत कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ। एके झा, टाटा कॉलेज की प्राचार्य डॉ। कस्तूरी बोयपाई, एबीएम कॉलेज के प्राचार्य सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

इन कमेटियों का हुआ गठन

आयोजन समिति : कुलपति डॉ। आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति में को-चेयरमैन प्रति कुलपति डॉ। रंजीत कुमार सिंह, सभी विश्वविद्यालय पदाधिकारी, प्रचार्य, सीनियर ¨सडिकेट सदस्य छात्रसंघों के अध्यक्ष व दिवाकर ¨मज को शामिल किया गया। इसके अलावा स्मारिका प्रकाशन समिति, उपाधि वितरण समिति, व्यवस्थापन समिति, टेंड एवं पंडाल समिति, मंच व्यवस्था एवं पार्किंग समिति, प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षा समिति, अनुशासन समिति, कोर कमेटी, रिफ्रेशमेंट कमेटी, एकोमोडेशन कमेटी, ¨प्र¨टग व आमंत्रण समिति, मैदान व्यवस्था समिति, सी¨टग अरेंजमेंट कमेटी आदि का गठन किया गया।