-एक लाख पांच हजार की ठगी का आरोप

-चिटफंड से ठगी के ताबड़तोड़ दर्ज हो रहे हैं मामले

GHATSHILA: क्षेत्र में इन दिनों आए दिन नई-नई नन- बैंकिंग चिटफंड कंपनियां अपने कार्यालय खोल रही हैं। ये कंपनियां कम समय में अधिक मुनाफा का लालच देकर लोगों से निवेश कराकर रातों-रात कार्यालय बंद कर करोड़ों की ठगी कर रही हैं।

खासकर घाटशिला अनुमंडल में बड़ी संख्या में नन बें¨कग कंपनियों द्वारा गरीब निवेशकों के करोड़ों रुपये ठग लिए गए। कुछ मामलो को छोड़कर अधिकतर मामलों मे अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसका खामियाजा भोले-भाले निवेशक भुगत रहे हैं।

धोखाधड़ी का आरोप

मंगलवार को राखा कॉपर निवासी रंजना देवी ने भविष्य डेवलपर एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोमोटर कम ब्रांच मैनेजर तेतुलडांगा निवासी सूर्यनरायण दुबे, कोलकाता निवासी कंपनी के मैने¨जग डायरेक्टर आलोक कुमार पुई, डायरेक्टर अजीत कुमार सील और एजेंट लक्ष्मी देवी पर ठगी व धोखाघड़ी का आरोप लगाते हुए घाटशिला न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया है। इनके वकील मनोरंजन भकत ने बताया कि जादूगोड़ा मोड़ में नन बें¨कग कंपनी का कार्यालय था और उसका ब्रांच मैनेजर सह प्रोमोटर सूर्य नारायण दुबे था। उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रंजना देवी से एक लाख पांच हजार की ठगी की है और अब पैसा वापस करने से इनकार कर रहा है। इस कारण मेरी मुवक्किल शारीरिक एवं मानसिक परेशानी से गुजर रही है। उल्लेखनीय है कि राखा कॉपर निवासी गौरहरि महतो एवं भगवानी देवी ने भी सूर्य नारायण दुबे द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने की शिकायत न्यायालय एवं थाने में की है ।