JAMSHEDPUR: कोरोना टीकाकरण को लेकर रविवार से शुरू हुए दूसरे विशेष अभियान के तहत पहले दिन 82,575 लोगों को कोराना का टीका लगा। इनमें 80,184 लोगों का पहली डोज का टीकाकरण हुआ, जबकि 2,391 को दूसरी डोज का भी टीका लगाया। राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार को जिन्हें पहली डोज का टीका लगा, उनमें 80,007 लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं। राज्य में अबतक 5,10,754 हेल्थ केयर वर्कर्स का पहली डोज का टीकाकरण हो चुका है। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के 11,66,885 लोगों का भी टीकाकरण हो चुका है। इस तरह 15,94,805 लोग पहली डोज का टीका ले चुके हैं।

सुस्ती बरकरार है

इधर, दूसरी डोज के टीकाकरण में सुस्ती बरकरार है। रविवार को महज 674 सरकारी कर्मियों तथा 1,717 अन्य लोगों को ही दूसरी डोज लग सकी। एक दिन के लक्ष्य के विरुद्ध महज दो फीसद टीकाकरण हो सका। अबतक 2,44,757 हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज का भी टीका लग चुका है। 45 वर्ष से अधिक आयु के भी 18,987 लोगों ने दूसरी डोज लेकर स्वयं को कोरोना से प्रतिरक्षित कर लिया है। बता दें कि विशेष अभियान के तहत पंचायतों में भी टीकाकरण हो रहा है। आठ दिनों के इस अभियान में प्रतिदिन डेढ़ लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

चार चरणों में यह अभियान क्रमश: चार से पांच अप्रैल, सात से आठ अप्रैल, 10 से 11 अप्रैल तथा 13 से 14 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस बीच सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। इस दिन शिक्षकों, शिक्षा विभाग के अन्य कर्मियों, मिड डे मील बनानेवाली रसोइया आदि का टीकाकरण कराया जाएगा। इससे पहले कोरोना टीकाकरण का पहला विशेष अभियान 20 से 27 मार्च तक चलाया गया था, जिसमें कुल 6,59,825 लोगों को पहली डोज का टीका लगा था।