-आदित्यपुर थाना क्षेत्र के विवेक विहार अपार्टमेंट की है घटना
-हथियारों से लैस 10 डकैतों ने दिया घटना को अंजाम
JAMSHEDPUR: आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित विवेक विहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में शुक्रवार की देर रात डकैती हुई। डकैतों ने परिवार के सदस्यो को बंधक बनाकर घटना अंजाम दिया है। डकैती की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी लगया गया है। सरायकेला के एसपी ने डीएसपी स्तर के दो अधिकारियों को मामले की छानबीन करने का जिम्मा सौंपा है।
ऐस दिया घटना को अंजाम
विवेक विहार में रहने वाले अखिलेश कुमार के घर शुक्रवार की देर रात डकैत घुसे और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है। भुक्तभोगी अखिलेश कुमार ने बताया कि रात के दो से तीन बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया। परिवार के सदस्य जब सो रहे थे उसी वक्त घर में क्0 डकैत घुसे। भुक्तभोगी ने बताया कि डकैतों के पास माउजर, देशी कट्टा, चाकू संबल समेत कई अन्य हथियार थे। इस दौरान डकैतों ने घर मे रखे क्8 हजार रुपए नगद के अलावा घर के अलमीरा में रखे आभूषणों को भी साथ ले गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ख् एटीएम कार्ड और घर में रखे चार मोबाइल फोन भी ले गए। भुक्तभोगी के अनुसार जाते-जाते डकैतों ने पिस्तौल की नोक पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद डकैत तड़के फ्.फ्0 बजे घर से निकल गए। उन्होंने बताया कि किसी तरह अखिलेश कुमार की पत्नी कांती देवी ने एक मोबाइल को डकैतों की नजर से छुपा लिया था.डकैतों के जाते ही उन्होंने पड़ोसी को फोन कर पूरे घटना की जानकारी दी, तब जाकर पुलिस वहां पहुंची। उन्होंने बताया कि डकैतों द्वारा लूटे गए आभूषणों की कीमत क्भ्-क्म् लाख रुपए है।
एटीएम से से निकाले पांच हजार
सरायकेला-खरसावां के एसपी इंद्रजीत मेहथा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होने कहा कि मामले की छानबीन के लिए दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि डैकेतों के द्वारा जो एटीएम ले जाया गया है। उस एटीएम को उन लोगों ने इस्तेमाल भी किया है। इसके अलावे घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड की टीम को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि उस एटीएम का प्रयोग कर पांच हजार रुपए निकाले गए हैं।
छानबीन के लिए दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है। डकैत जो एटीएम साथ ले गए उसका उन्होंने इस्तेमाल भी किया। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड की टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
-इंद्रजीत महथा, एसपी, सारयकेला-खारसावां