छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की रोट्रेक्ट क्लब की इकाई तथा रोटरी फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में बाल कल्याण विद्या मंदिर के प्रांगण में पोलियो दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वंचित बच्चों के बीच में जाकर उन्हें पोलियो की महत्व की जानकारी दी।

बाल कल्याण विद्या मंदिर कदमा के बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोलियो से होने वाली समस्याओं के बारे में बीएड और डीएलएड के छात्राओं ने जानकारी दी। इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब की समन्वयक अंजलि गणेशन ने पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बाल कल्याण विद्या मंदिर के दीपक दास, सुभाष गुप्ता, पवन मुखी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा-4, 5 तथा 6 के बच्चों ने भाग लिया। मौके पर बीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोट्रेक्ट क्लब की सदस्य खुशबू यादव, सूयाशा, आयशा, नेहा कौर, एन लेखा ने कार्यक्रम की सफलता के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया। रोटरी फेमिना की सदस्य विद्या नारायण एवं श्रीप्रिया धर्मराजन के अलावा तमिल सेल्वी, प्राचार्य डॉ। जूही समर्पिता, माया सहाय, सुशीला, निवा मिश्रा, डॉ। खुशवंत कौर, डॉ। सुमन शर्मा, पामेला घोष सहित कई सदस्य उपस्थित थे।