जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू छात्र संघ ने फर्जी डिग्री निर्गत करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाया है। संघ को कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व साकची आम बागान के पास सना कॉम्प्लेक्स में इस तरह का मामला सामने आया था। आरोप है कि एक होटल संचालक रीना गुप्ता और प्रमोद गुप्ता और उसका बेटा धर्मजित गुप्ता के द्वारा गांव देहात एवं नौकरीपेशा युवाओं को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। जांच में पकड़ाए कंप्यूटर, लैपटॉप 48 से ज्यादा यूनिवर्सिटी का नकली वेबसाइट और सैकड़ों दस्तावेज प्राप्त हुए। छात्र आजसू का कहना है कि मामले में 2 कर्मचारी को पकड़ा गया है, लेकिन मुख्य चेहरा होटल संचालक और उसकी मां अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

हो रही लीपा-पोती

आजसू छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि इस मामले में लीपा-पोती हो रही है। कहा कि आरोपियों पर दबाव न बनाए जाने से साबित हो रहा है कि साकची थाना आरोपियों को जमानत कराने का अवसर दे रही है। कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर इन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो एसएसपी से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया जाएगा। इस दौरान साहेब बागती, राजेश महतो, राहुल गोराई, मंटू सतुआ, मनोज गोराई, शैलेश आनंद, अमृतांशु सिंह, रीना कुमारी, स्नेहा कुमारी आदि मौजूद थीं।

दो सौ घरों में पानी के लिए मचा हाहाकार

मानगो के शंकोसाई स्थित एकता नगर में विगत डेढ़ महीना से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी के बिना लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मानगो नगर निगम एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में दर्जनों पर पत्राचार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में एकमात्र चापाकल है, जहां से लोग लंबी कतार लगाकर पानी लेते हैं। पानी ढोने में कई घंटे लग जाते हैं, जिससे कामकाजी लोगों को काफी परेशानी होती है। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो उपायुक्त कार्यालय में लोगों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।