-विजया गार्डेन निवासी आरडी ओझा की बेटी अनिमा ओझा ने ससुरालवालों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

JAMSHEDPUR : बिरसानगर थाना एरिया में दहेज प्रताड़ना का मामले सामने आया है। विजया गार्डेन निवासी आरडी ओझा की बेटी अनिमा ओझा ने टेल्को कॉलोनी निवासी अपने हसबेंड राकेश चौबे, ससुर रमेश चौबे, सास मालती देवी व देवर सतीश चौबे के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इसमें में अनिमा ने कहा है कि राकेश चौबे के साथ शादी के वक्त उसके पिता ने दहेज में क्0 लाख रुपए कैश, म् लाख रुपए की ज्वेलरी के अलावा 8 लाख रुपए का फर्नीचर भी दिया था। ख्भ् लाख रुपए खर्च कर हुई शादी के बाद जब वह ससुराल गई तो उसकी सास व हसबेंड ने मुंबई में फ्लैट खरीदने के लिए पिता से फ्भ् लाख रुपए मांगने को कहा। जब उसने इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

समझौता के बाद दोबारा किया गया प्रताडि़त

अनिमा ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। उसके पिता उसे देखने पहुंचे तो वहां भी ससुराल वालों ने उनसे फ्भ् लाख रुपयों की डिमांड कर दी। इसके बाद समझौता हुआ और वह दोबारा ससुराल गई तो तो उसे ज्यादा प्रताडि़त किया जाना लगा। उसके साथ दोबारा मारपीट की गई और वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने खुद को टेल्को हॉस्पिटल में पाया।