प्राइस कम हो जाए तो परचेज करेंगे

साकची की रहने वाली शिखा कहती हैं कि उनकी फैमिली गोल्ड प्राइस में कमी का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 महीने में गोल्ड के प्राइस में इतना फ्लक्चुएशन देखने को मिला है कि अब इसपर विश्वास करना मुश्किल हो गया है। उनका कहना था कि हर दूसरे कस्टमर्स की तरह वे भी प्राइस कम होने का वेट कर रही हैं, लेकिन इसमें लॉस होने की बात भी वे करती हैं।  

एडवांस बुकिंग के लिए नहीं आ रहे कस्टमर

बिष्टुपुर स्थित तनिष्क के स्टोर मैनेजर सुधांशु सक्सेना ने कहा कि पिछली बार धनतेरस के दिन गोल्ड परचेज करने वाले कस्टमर्स में 40 परसेंट एडवांस बुकिंग वाले थे। उन्होंने कहा कि लास्ट इयर कस्टमर पहले से बुकिंग करा रखे थे, ताकि दिवाली नजदीक आने पर गोल्ड प्राइस अप न हो जाए, जबकि इस बार प्राइस में फ्लक्चुएशन ज्यादा देखकर कस्टमर प्राइस नीचे जाने का वेट कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 2-3 दिनों में गोल्ड के प्राइस में स्टेबिलिटी आएगी और कस्टमर आगे आएंगे।

गोल्ड को मात देने की तैयारी में डायमंड

गोल्ड के प्राइस में हो रहे फ्लक्चुएशन का फायदा डायमंड को मिल सकता है। तनिष्क के स्टोर मैनेजर सुधांशु सक्सेना ने कहा कि डायमंड ज्वेलरी का रेंज 10 हजार से स्टार्ट जाता है। गोल्ड के भी छोटे आइटम में इतने पैसे लग ही जाते हैं। ऐसे में कस्टमर डायमंड की तरफ तेजी से अटै्रक्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 साल में कस्टमर डायमंड की तरफ काफी तेजी से अटै्रक्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि लास्ट इयर गोल्ड और डायमंड का रेशियो 60-40 तक पहुंच चुका था। इस बार की स्थिति को देखते हुए इसके बीच के गैप में और कमी आने की बात उन्होंने की।

लास्ट इयर धनतेरस पर परचेज करने वाले कस्टमर में 40 परसेंट एडवांस बुकिंग कराने वाले थे। गोल्ड के प्राइस में हो रहे फ्लक्चुएशन से कस्टमर सामने नहीं आए हैं। कस्टमर डायमंड परचेज करना प्रीफर कर रहे हैं।

- सुधांशु सक्सेना, स्टोर मैनेजर, तनिष्क, बिष्टुपुर

Report by : amit.choudhary@inext.co.in