JAMSHEDPUR: आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बस्ती एच रोड के जर्जर भवन में ब्राउन शुगर का सेवन करते पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 34 पुडि़या ब्राउन शुगर बरामद किया गया। आदित्यपुर थाना में चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र बंका ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड स्थित जर्जर भवन के पास पहुंचे पुलिस को देखकर सारे युवक भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर सारे युवकों को पकड़ा जिनके पास से 34 पुडि़या ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि ब्राउन शुगर का बाजार में मूल्य 200 रुपए प्रति पुडि़या है। इस छापेपारी में आकाश वर्मा के पास चार पुडि़या, राहुल कुमार झा के पास तीन, अभिनव सिंह के पास चार, आनंद कुमार सिंह पांच, ¨चटू रजक पांच पुडि़या, मनोज सेन के पास से तीन पैकेट, रितेश कुमार गुप्ता उर्फ बंटी के पास चार पैकेट, अमन खान के पास से छह पुडि़या ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

अमन खान, जुगसलाई निवासी, आनंद कुमार सिहं, रोड नंबर 11, आदित्यपुर, ¨चटू रजक सोनारी बाल विहार कॉलोनी, आकाश कुमार वर्मा, डिमना रोड, राहुल कुमार झा, गाढ़ाबासा, अभिनव सिंह, रिफ्यूजी कॉलोनी, मनोज कुमार सेन, रोड नंबर 32, आरआईटी थाना और रितेश कुमार गुप्ता उर्फ बंटी लोअर बाजार रांची

छापामारी दल में शामिल

थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक अरुण कांत पांडे समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

मामले की जांच की जा रही है। इस मामले के मास्टरमाइंड को पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार करेगी।

धीरेंद्र बंका, एसडीपीओ