JAMSHEDPUR : बिजली का बिल जमा करने को लेकर हल्कान हो रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की पहल पर जमशेदपुर मुख्य डाकघर के अलावा ब्7 अन्य पोस्ट ऑफिस में भी अब बिजली का बिल जमा हो रहा है। उपभोक्ता इन डाक घरों के माध्यम से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा के मुताबिक डाकघर में उपभोक्ता राशि जमा करेंगे जिसकी रशीद उन्हें मिल जाएगी। इसके बाद डाकघर से राशि सब डिवीजन ऑफिस में जमा होगी। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में प्रज्ञा केंद्र के तहत ऑनलाइन बिजली का बिल जमा होगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलेप किया जा रहा है, जिसमें लगभग दो माह और समय लगेगा।

केसीसी में क्म् स्टूडेंट्स का चयन

करीम सिटी कॉलेज में आइसीआईसीआई प्रुडेंसियल लाइफ इंश्यूरेंस की ओर से गुरुवार को करीम सिटी कॉलेज में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें 90 छात्रों ने भाग लिया। वीडियों प्रेजेंटेशन व सवाल-जवाब के बाद कंपनी ने क्म् छात्रों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में कंपनी के एच आर मयूरी व ऑपरेशन के विवेक सिंह ने अपनी भूमिका को अदा किया। कंपनी की ओर से अब चयनित छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्लेसमेंट कार्यक्रम के दौरान करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डा। एम जकारिया व प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर डा। अनवर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ये छात्र हुए चयनित

अनिल कुमार, नितिन अग्रवाल, देबजीत सरकार, दिव्या सिंह, राहुल देव, मो। गुलबाज अहमद, मो। रफी अहमद, शुभेंदु पंडा, समिरन पात्र, कविता कुमारी षुंडी, सुष्मिता पूर्ति, इमरान अंसारी, जितेश कुमार गुप्ता, स्वाति शर्मा, रुपा सिंह, संपा तेवारी।