JAMSHEDPUR: जमशेदपुर विद्युत महाप्रबंधक अर¨वद कुमार के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन शहर भर में बकाएदारों व चोरी की बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 219 स्थानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें से 22 उपभोक्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में बकाया, चोरी की बिजली जलाने, मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने, हू¨कग कर बिजली चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जमशेदपुर डिवीजन में कुल 81 स्थानों पर रेड किया गया, जिसमें से 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर कराया गया। इन लोगों से 3 लाख 30 हजार 789 रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं दूसरी ओर मानगो विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि मानगो डिवीजन में 138 उपभोक्ताओं के घरों में छापेमारी की गयी। जिसमें से 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।

जादूगोड़ा में 19 के खिलाफ प्राथमिकी

बंद पड़ी ¨हदुस्तान कॉपर लिमिटेड की राखा कॉपर आवासीय कॉलोनी में भारी संख्या में गैर कंपनीकर्मियों द्वारा क्वार्टर में अवैध कब्जा और बिजली चोरी की सूचना पर विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार और एसडीओ प्रशांत राज की अगुवाई में छापामारी के बाद विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है और भारी संख्या में अवैध विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना कनेक्शन स्वेच्छा से हटा लिया है। विभाग की छापामारी अभियान के बाद 19 विद्युत चोरों के खिलाफ एक लाख 76 हजार की जुर्माना के साथ जादू थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत चोरी की प्राथमिकी प दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में शिव शंकर मिश्रा पर 10 ,000 अमुष सिंह पर 8,000, मुकेश कुमार पंडित 8,000 राजकुमार श्रीवास्तव 8,000 सुनील मिश्रा 8,000 उमाशंकर पाठक 8,000 , सुग्रीव चौधरी 8,000 , प्रभुनाथ सोरेन 8,000 अजय प्रसाद विश्वकर्मा 10,000 दीनबंधु ताती 8,000, प्रदीप चंद्र पात्रों 8,000 सुदर्शन दास 8,000, सुखलाल सोरेन 10,000 ,इंद्रजीत पान 10,000,राजेश करूवा 10,000 अशोक डे 10,000 विजय सिंह बानरा 10000, मंगल बेसरा 10,000 व विश्वनाथ शर्मा पर 10,000 का जुर्माना लगाया गया है।