JAMSHEDPUR: मानगो विद्युत डिवीजन के तहत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मानगो टू के अंतर्गत आज विभिन्न प्रकार के काम होने के कारण शनिवार की दोपहर 11 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक तीन घंटे के लिए कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इस संबंध में पूछने पर मानगो के विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि 33 /11 केवी कुंवरबस्ती पीएसएस के जाकिरनगर फीडर में 11 केवी में केबल रे¨जग व चार्जिंग का कार्य केल कंपनी की ओर से किया गया। जिसके कारण ओल्ड पुरुलिया रोड का सभी इलाका में बिजली आपूर्ति बाधित रही। उन्होंने बताया कि 33 /11 केवी डिमना पीएसएस से 11 केवी एमजीएम फीडर को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बंद किया गया क्योंकि एनएचएआई द्वारा ट्रांसफार्मर स्थानांतरित करने का काम किया जा रहा है। इसके कारण समता नगर, सहारा सिटी, इंदिरा कॉलोनी, पारडीह, बिग बाजार, मंगल कॉलोनी, कल्याण विहार, दलमा बेस कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रही।

अंडर ग्राउंड केब¨लग

इसके अलावा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जुगसलाई में भी शनिवार की सुबह अंडर ग्राउंड केब¨लग का काम होने के कारण 8 बजे से 10 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। जुगसलाई के सहायक विद्युत अभियंता ईमरान मुर्तजा ने बताया कि 11 केवी डिकोस्टा फीडर में में केल कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड केब¨लग का काम किया जा रहा है, जिसके कारण नया बाजार, रामटेकरी रोड, गौशाला चौक, शफीगंज मोहल्ला, आरपी पटेल रोड आदि बस्तियों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति बधित रहने से आम उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत होने लगी।

बारिश के बाद कटी बिजली

शनिवार की देर शाम शहर में आंधी-पानी के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के कारण गैर कंपनी इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। इस संबंध में कार्यपालक विद्युत अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि आंधी-पानी के साथ ही गम्हरिया इलाके में थंड¨रग होने के कारण एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया था। इसके कारण मानगो कुंवरबस्ती, टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे बसे बस्तियों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली बंद होने से गैर कंपनी इलाके में अंधेरा छा गया था। हालांकि रात 10.30 बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी।