जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर निवासी दीपक कांतिलाल गांधी (72 वर्ष) की आंखें मृत्यु के बाद भी रोशनी देती रहेंगी। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल पर रोशनी संस्था की अध्यक्ष तरु गांधी के देवर दीपक के निधन के बाद उनकी पत्नी उमा गांधी, पुत्र धर्मेश एवं प्रशांत गांधी तथा पुत्री कविता की सहमति से बिष्टुपुर निवास पर ही मंच की नेत्रदान प्रमुख सुशीला खीरवाल के द्वारा सफलता पूर्वक उनका नेत्रदान करवाया गया।

हुआ आकस्मिक निधन

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक केडिया के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ। इसमें रोशनी संस्था की अध्यक्ष तरु गांधी, सचिव परविंदर का भी योगदान रहा। दीपक कांतिलाल गांधी का रविवार रात 8 बजे आकस्मिक निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार भी संपन्न हो गया है।

कर सकते हैैं संपर्क

मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार का नेत्रदान कार्य समाज के लिए मार्गदर्शन एवं मिसाल कायम करता है। किसी भी दो नेत्रहीन व्यक्ति को नेत्र मिल जाए, इससे बड़ा पुण्य का और कोई कार्य नहीं हो सकता है। उन्होंने नेत्रदान करवाने के इच्छुक लोगों से मंच की अध्यक्ष बीना अग्रवाल को 9304833999, सुशीला खीरवाल को 9431952424 एवं सीमा अग्रवाल को 7858016351 पर संपर्क करने को कहा।

शिविर में 150 मरीजों की हुई नेत्र जांच

प्रयास एक कदम संस्था द्वारा मानगो क्रॉस रोड नंबर 14 में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 150 मरीजों की जांच हुई। इनमें से 15 में मोतियाबिंद पाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शाकिर खान, हिंद आईटीआई के निदेशक मो। ताहिर हुसैन, भाजमो के केंद्रीय महासचिव संजीव आचार्य, डॉ वीजेंद्र कुमार, सेक्रेटरी पी बाबूराव, संस्था की अध्यक्ष रेणु शर्मा, सचिव निशा परवीन, महासचिव संतोष श्रीवास्तव, अभिषेक, राजीव शर्मा, मीडिया प्रभारी मौसमी सरकार, गूंजा सिंह, संजीदा खातून, इरफान, रशिदा, रबिया, मोहम्मद असलम, सैयदा ख़ातून आदि उपस्थित थीं।