छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : राज्य स्थापना दिवस समारोह में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को सांस्कृतिक दलों का चयन किया गया। डीपीआरओ ऑफिस में जिलास्तरीय चयन समिति के समक्ष सांस्कृतिक दलों की ओर से परफॉर्म किया गया, जिसमें से दो टीम का सेलेक्शन किया गया। इस मौके पर चयन समिति के सदस्य, एनईपी निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए निदेशक उमा महतो और डीपीआरओ संजय कुमार मौजूद थे।

ये करेंगे पार्टिसिपेट

इससे पहले दो अन्य दलों का चयन पिछले सप्ताह हो चुका है। इनमें फिरकाल नृत्य, मानभूम शैली के छउ नृत्य, एक नाटक तथा बालिका नृत्य समूह शामिल होगी। प्रदर्शन में घाटशिला के 'झारखंड सौंदर्य छउ नृत्य दल', नाटक 'उलझन' तथा जमशेदपुर महिला कॉलेज के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य भी सराहनीय रहा। 12 नवंबर व 13 नवम्बर को रांची में डॉ राम दयाल मुंडा, कला भवन होटवार एवं राज्य संग्राहालय के प्रेक्षागृह में ये परफॉर्म करेंगे।

गुरुनानक स्कूल का मना एनुअल डे

साकची स्थित गुरुनानक हाई स्कूल का एनुअल प्रोग्राम गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद 'हम बालिकाएं दुनिया बदल सकती है' की तर्ज पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को प्राइज व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में छोटा नागपुर ट्रांसपोर्ट ऑथिरिटी के सदस्य रामबाबु तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल , साकची गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान गुरुदेव सिंह राजा, महासचिव दलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, सचिव हरविंदर सिंह, मंटू, रॉकी सिंह, डॉ। उधम सिंह, सतनाम सिंह गंभीर आदि मौजूद थे।