JAMSHEDPUR: कोरोना से मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में कोरोना से तीन महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। सभी की उम्र 60 से उपर थी। मृतक मानगो, सोनारी, कदमा व बारीडीह के रहनेवाले थे। ये सभी कोरोना के साथ दूसरे अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त थे। मानगो आजादनगर की 60 वर्षीय महिला को सांस फूलने की शिकायत पर 11 जुलाई को भर्ती कराया गया था। 16 जुलाई को उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीसीयू में भेजा गया। महिला उच्च रक्तचाप व क्रोनिक किडनी रोग से भी ग्रस्त थी। उनका डायलिसिस भी होता था। सोमवार की सुबह 5.50 में उनका निधन हो गया। वहीं, सोनारी की 61 वर्षीय महिला को 18 जुलाई की रात सांस फूलने पर सीसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह भी मधुमेह, निमोनिया, हाई बीपी से ग्रस्त थी। सुबह 3.45 बजे उनका निधन हो गया। इसके अलावा कदमा की रहने वाली 82 वर्षीय महिला को 19 जुलाई को सांस फूलने व दस्त होने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। रात 2.21 बजे उनको मृत घोषित कर दिया गया। वह भी एनीमिया, हाई बीपी, निमोनिया से ग्रस्त थी। वहीं चौथी मौत बारीडीह के रहने वाले एक पुरुष (80) की हुई है। उन्हें 18 जुलाई को भर्ती किया गया था। वह भी मधुमेह सहित अन्य बीमारी से ग्रस्त थे। टीएमएच अस्पताल में यह 14वीं मौत है। पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कोरोना से 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना से कब-कब हुई मौत

-चार जुलाई -साकची स्थित स्वर्णरेखा फ्लैट निवासी (88)एक महिला की मौत हो गई थी।

चार जुलाई -सोनारी स्थित खुंटाडीह निवासी (71) एक पुरुष की मौत हुई थी।

12 जुलाई -सोनारी परदेशीपाड़ा निवासी (55) एक पुरुष की मौत हुई।

14 जुलाई -कदमा भाटिया बस्ती निवासी (67) एक महिला की मौत हुई।

14 जुलाई -धनबाद के जामाडोबा की महिला (65) की मौत हो गई।

15 जुलाई -पटना की एक महिला (45) की मौत हो गई।

16 जुलाई - चाईबासा की एक महिला (81) की मौत हो गई।

16 जुलाई-बिरसानगर निवासी (45) एक पुरुष की मौत हो गई।

17 जुलाई-गोलमुरी निवासी (58) एक पुरुष की मौत हो गई।

18 जुलाई-चाईबासा निवासी (82) एक पुरुष की मौत हो गई।

20 जुलाई-बारीडीह निवासी (80) एक पुरुष की मौत हो गई।

20 जुलाई-सोनारी निवासी (61) वर्षीय महिला की मौत हो गई।

20 जुलाई-कदमा निवासी (82) वर्षीय महिला की मौत हो गई।

20 जुलाई-मानगो निवासी (60) वर्षीय महिला की मौत हो गई।