ADITYAPUR: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गुमटी बस्ती निवासी व लोकजनशक्ति पार्टी के नेता मनोज पासवान की पत्‍‌नी पूजा कुमारी से तीन लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। बुधवार को आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने आये लोजपा नेता ने बताया कि उत्कल ऑटोकोच प्रालि कंपनी के कर्मचारी शशिभूषण ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी प्रवीण चंद्र उर्फ अंगद के साथ मिलकर फाइनेंस कराने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली है। प्रवीण आरआइटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने शोरूम के अन्य अधिकारियों व मालिक पर भी मिलीभगत का अरोप लगाया है।

जवाबदेही से इंकार

मनोज पासवान ने बताया कि वे बीते वर्ष 26 अगस्त को उत्कल ऑटोकोच पहुंचे थे। जहां उन्होने स्कॉर्पियो एस तथा तीन जीप देखी। शशिभूषण ने गाड़ी खरीदने संबंधित सभी जानकारी दी। इसके बाद कंपनी द्वारा कोटेशन की रसीद संख्या 732 दिया गया। इस दौरान प्रवीण व शशिभूषण ने फाइनेंस कराने की बात कही। इसपर तीन लाख डाउन पेमेंट मांगा गया। जिसमें उन्होंने अलग-अलग किश्तो में दे दिया। इसके बाद कार लोन कराने के नाम पर तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। जब कंपनी के मालिक शिव पारिख, मैनेजर अमित राय, अरुप चक्रवती, सुभाषचंद्र मैती से मिलकर मामले से अवगत कराया तो सभी अधिकारी आश्चर्यचकित रह गये। इसके बाद शशिभूषण को कंपनी से नौकरी से निकालने के नाम पर भगा दिया। डाउन पेमेंट का रसीद कंपनी के सील मुहर का मुझे दिया गया है। जिसे कंपनी के लोग भी सही मान रहे हैं, लेकिन जवाबदेही से इंकार कर रहे हैं।

मनोज पासवान की पत्‍‌नी की ओर से लिखित शिकायत की गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सुषमा कुमारी, थाना प्रभारी