जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा) जमशेदपुर महानगर द्वारा मानगो स्थित साउथ पॉइंट स्कूल में सीयूईटी के लिए फ्री कोचिंग क्लास की शुरुआत की गई। गौरतलब है कि इस वर्ष स्नातक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थीयों को सीयूईटी की परीक्षा देना अनिवार्य है। इसे देखते हुए सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वालों के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू किया गया। शनिवार को पहले दिन सीयूईटी परीक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। कल से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को लिये उस विषय के शिक्षकों के द्वारा निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

तत्पर रहा है

सेवार्थ विद्यार्थी जमशेदपुर महानगर कार्य प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा सेवार्थ विद्यार्थी समाज एवं विद्यार्थियों के लिए सदैव सेवा भावना के साथ तत्पर रहा है। इस वर्ष सभी राजकीय विश्वविद्यालय में भी दाखिला लेने के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) अनिवार्य कर दिया गया है। इस कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। उनकी परेशानियों को देखते हुए सेवार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट्स फॉर सेवा) के द्वारा नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। यहां आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के विषय पर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जानकारी दी जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देने में आसानी हो।

की गई है शुरुआत

छात्र नेता बापन घोष ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी के बैनर तले विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में दाखिला लेते वक्त यथासंभव सहयोग किया जाता है। इस कड़ी में इस वर्ष नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था की शुरुआत की गई है। इसके तहत शनिवार से लेकर के विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा के अंतिम दिन तक पढ़ाया जाएगा। इस दौरान डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु, बापन घोष, महानगर सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक कुमार, कार्तिक झा, यश अग्रहरि, सिद्धार्थ सिंह, विकास, दीपक, विवेक, विशाल, राज, सौरभ, युवराज, अमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।