जमशेदपुर (ू्ूब्यूरो): शहर के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ। आरपी ठाकुर की छठी पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मनीफीट टीओपी के बगल स्थित एन एडवांस स्किन हॉस्पिटल में आयोजित फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव ठाकुर, डॉ पल्लवी गौतम, डॉ मनोरमा सिद्धेश, डॉ रेणु राय चौधरी, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ अक्षय किर्ति, डॉ ओ पी ठाकुर, डॉ रोहित झा एवं डॉ राजीव कुमार चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का मुफ्त इलाज एवं मार्गदर्शन किया। उन्हें मुफ्त दवा भी दी गई। इस शिविर में 250 से अधिक रोगियों की जांच की गई। शिवर में सर्वाधिक मरीज चर्म रोग से संबंधित ही थे, जिसमें खुजली, फंगस इंफेक्शन आदि शामिल हैं।

मुफ्त करते थे इलाज

डॉ। राजीव ठाकुर ने बताया कि उनके पिता डॉ। आरपी ठाकुर वैसे तो टीएमएच के वरीय चिकित्सक थे, लेकिन जब भी उन्हें अवकाश मिलता था वे गरीबों और जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज करते थे। जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त दवा की व्यवस्था भी कर देते थे। उनके कार्यों और सेवाभाव को आगे बढ़ाने के लिए उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर इश तरह का आयोजन किया गया। मौके पर कांग्रेस नेता डॉक्टर अजय कुमार, भाजपा के अमरप्रीत सिंह काले, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, वर्तमान उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, कन्हैया सिंह एवं बी आर फैमिली से अखिलेश ठाकुर, तारकेश्वर ठाकुर सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

जीण माता परिवार ने बांटा खिचड़ी का भोग

शुक्रवार को रामनवमी अखाड़ा विसर्जन झंडा जुलूस के दौरान सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार के द्वारा साकची बाजार में खिचड़ी का भोग और ठंडा पानी का वितरण किया गया। इस दौरान करीब 4800 श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल का संस्था द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव सुनील देबुका, शंभू खन्ना, विनोद खन्ना, प्रमोद खन्ना, श्याम खंडेलवाल, कमल अग्रवाल, चिंटू, मनीष खन्ना, मोहित शाह, आशीष खन्ना, अनन्त अग्रवाल, विजय बाजीया, ललित अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, मनीष शर्मा, साकेत, अशोक खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।