जमशेदपुर (ब्यूरो): बुधवार को एक्सएलआरआई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना के 75 साल के अवसर पर प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान उसके द्वारा कमाई गई प्रॉफिट से कभी नहीं हो सकती। उसकी पहचान इससे होती है कि उसने समाज के लिए क्या दिया और समाज के विकास में उसका क्या योगदान है। उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए टाटा ग्रुप द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की, साथ ही सभी संस्थाओं को इससे प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि एक्सएलआरआई की यात्रा प्रेरणादायक है। एक छोटे स्तर से शुरू होकर आज देश की बड़ी बिजनेस स्कूल में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। साथ ही एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों व उनकी क्षमता की भी सराहना करते हुए कहा कि एक्सएलआरआई न सिर्फ जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड का गौरव है। राज्यपाल ने कहा कि झारखंड एक संसाधन संपन्न राज्य है, लेकिन इसकी गिनती पिछड़े राज्यों में होती है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने इस सोच को साझा व सकारात्मक प्रयास से सभी को बदलने का आह्वान किया।

एथिक्स से समझौता नहीं

इस अवसर पर टाटा स्टील के सीईओ व एमडी टीवी नरेंद्रन ने अपने संबोधन में एथिक्स से कभी समझौता नहीं करने व सोसाइटी को वापस करने की प्रवृत्ति को विकसित करने की बात कही। इससे पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने टाटा स्टील के सीईओ व एमडी सह एक्सएलआरआई के चेयरमैन टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, डीन एडमिन प्रोफेसर संजय पात्रो समेत अन्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कई फ्यूचर लीडर दिए

मौके पर एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि एक्सएलआरआई ने सिर्फ अच्छे मैनेजर, बल्कि सेंसेबल व एथिकल फ्यूचर लीडर तैयार करने पर विश्वास करता है। इसे लेकर विद्यार्थियों के कोर्स को खास तौर पर डिजाइन किये जाते हैं, ताकि उन्हें मैनेजमेंट की शिक्षा के साथ ही मूल्य आधारित शिक्षा भी हासिल हो। फादर एस जॉर्ज ने कहा कि एक्सएलआरआई ने देश व दुनिया को कई अहम फ्यूचर लीडर दिए, जो आज समाज के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही एक्सएलआरआई की ओर से आने वाले दिनों में समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए खास तौर पर नि:शुल्क वोकेशनल कोर्स की सुविधा मुहैया कराने की भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान एक्सएलआरआई के 75 वर्षों के सफर को एक वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार 1949 में एक्सएलआरआई की स्थापना हुई थी।

राज्यपाल ने स्कॉलर्स रेसिडेंस की रखी नींव

कार्यक्रम के दौरान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एक्सएलआरआई के स्कॉलर रेसिडेंस की नींव रखी। बताया गया कि उक्त रेसिडेंस में भावी मैनेजर रहेंगे। आने वाले दिनों में स्कॉलर रेसिडेंस के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

नवाजे गये राज्यपाल

एक्सएलआरआई के प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान उपस्थित झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एक्सएलआरआई प्लैटिनम जुबिली अवार्ड फॉर द ग्रेटर गुड का खिताब दिया गया। उन्हें एक्सएलआरआई के चेयरमैन व डायरेक्टर ने उक्त खिताब से नवाजा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को समाज में उत्कृष्ट योगदान और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण व उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए उक्त सम्मान से नवाजा गया।

दिखा भारतीय संस्कृति का गौरव

इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने शास्त्रीय संगीत से लेकर हिंदी फिल्मी गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्रों ने गुजरात के गरबा से लेकर पंजाब के भांगड़ा व राजस्थानी नृत्य शैली से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।