जमशेदपुर (्ब्यूरो) : इस वर्ष का विशेष कार्यक्रम दादी भागवत होगा, जो शहर में पहली बार होने जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जुगसलाई गल्र्स स्कूल रोड स्थित श्री राणीसती मंदिर प्रांगण में समिति के पदाधिकारियों द्वारा महोत्सव का पोस्टर और बैनर लांच किया गया।

निकलेगी शोभायात्रा

समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (रिंगसिया) ने बताया कि इस वर्ष भी दो दिन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। पहले दिन मंगलवार 5 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से कलश शोभा यात्रा निकलेगी और दादी भागवत का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन बुधवार 6 दिसंबर को सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन होगा। कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई डी कोस्टा रोड स्थित रंगलाल मैरिज हाउस में होगा।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर कमल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुधीर शर्मा, बैजनाथ शर्मा, मनीष केडिया, जगदीश शर्मा, राजेश कसेरा, संजय कसेरा, राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिलीप रिंगसिया, पारस अग्रवाल, राजीव केडिया, अंशुल रिंगसिया, अनिल खंडेलवाल, मनोज शर्मा, अवतार सिंह, दीपक गोयल, निर्मल पटवारी, दिलीप केडिया, संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, गिरधारी झुनझुनवाला, बिमलेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गोविंद भारद्वाज, अश्विनी अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा, शिव रिंगसिया, अमन बागरी, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

अभाविप ने राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर ने राज्यपाल से कोल्हान विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण पदों पर स्थाई पदाधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। अभाविप ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय में कई महीनों से स्थाई कुलपति, प्रतिकुलपति नहीं है और आगामी कुछ दिनों में कुलसचिव भी अपने कार्यकाल को पूरा कर लेंगे। इसके बाद कोल्हान के सभी महत्वपूर्ण पद पर अस्थायी नियुक्ति के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल से जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के सभी महत्वपूर्ण पदों पर स्थाई पदाधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की है। मौके पर महानगर मंत्री अमन ठाकुर, बापन घोष, गौरव साहू, अभिषेक कुमार, शुभम राज, अभिजीत, हरे कृष्ण आदि मौजूद रहे।