-अपना शहर मोबाइल डेटा यूज में भी अनूठा

JAMSHEDPUR: शहर में ब्फ् फीसदी मोबाइल कस्टमर डेटा का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अन्य शहरों में यह औसत 8-क्ब् फीसदी तक ही है। यह बात एयरसेल के रीजनल मैनेजर (बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश) अरविंद सिंह शेखावत ने बताई। मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि शहर में भ्0 फीसद मोबाइल कस्टमर्स के पास स्मार्ट फोन है। ऐसा औसत किसी दूसरे शहर में नहीं है। उन्होंने बताया कि इसी वजह से एयरसेल ने जमशेदपुर को शत प्रतिशत फ्-जी नेटवर्क से लैस कर दिया है। इसके अलावा रांची, धनबाद व बोकारो को भी लगभग शत प्रतिशत फ्-जी नेटवर्क से युक्त किया है। उन्होंने बताया कि एयरसेल ने इस शहर में सात साल पहले आया था, लेकिन नेटवर्क की वजह से हमारी ग्रोथ नहीं थी। अब तो हर माह क्0 फीसद से ज्यादा ग्रोथ हो रही है, जबकि अन्य बड़े शहरों में भी म्-7 फीसद ग्रोथ है। पिछले छह माह के दौरान इस शहर में एयरसेल के फ्भ् फीसद उपभोक्ता बढ़े हैं, तो 8ख् फीसद डेटा यूजर्स बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में फिलहाल एयरसेल के करीब एक लाख कस्टमर हैं, जबकि बिहार-झारखंड में म्क् लाख और देश में 8.भ् करोड़ कस्टमर हैं।