जमशेदपुर (ब्यूरो)। सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, टाटानगर शाखा द्वारा श्री श्री बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन आगमी 1 नवंबर से 11 नवंबर तक साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में होगा। 1 नवंबर की सुबह 61 जोड़ों के द्वारा संकल्प के बाद अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत 1 नवंबर की सुबह 10 बजे से होगी। इससे पहले मंगलवार की सुबह 7.30 बजे साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में गो पूजन, सुबह 8 बजे श्री हनुमान ध्वजा पदयात्रा शुरू होगी, जो साकची अग्रसेन भवन जायेगी। ग्यारह दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान की सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस संबंध में बिष्टुपुर राजस्थान भवन में पत्रकारों से बात करते हुए आयोजन समिति के सुरेश सोंथालिया ने बताया कि श्री श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के संतोष भाई (बर्नपुर) के सानिध्य में सारे अनुष्ठान होंगे।
6 से श्रीराम हनुमत कथा
उन्होंने बताया कि 6 नवंबर रविवार से 10 नवंबर गुरुवार तक प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम हनुमत कथा होगा। श्रीराम मोहन महाराज कथा का वाचन करेंगे। इसी तरह 9 नवंबर बुधवार को दोपहर 3 बजे से श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ होगा। भजन गायक मनोज सेन मंगल पाठ का वाचन करेंगे। 10 नवंबर गुरुवार की शाम 4 बजे से कथा वाचक रेखा पारिख द्वारा संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा। इसी प्रकार 11 नवंबर शुक्रवार की शाम 4 बजे से संगीतमय हनुमान चालीसा एवं भजनों की अमृत वर्षा होगी। संवाददाता सम्मेलन में सुरेश सोंथालिया, संदीप मुरारका, बीएन शर्मा, भरत वसानी, शंकर सिंघल, ओमप्रकाश रिंगसिया, महेश सोंथालिया, शिव प्रकाश शर्मा, सांवरमल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, प्रेम काबरा, रेणु अग्रवाल, संगीता काबरा, कविता अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थीं।