छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में शुक्रवार को वोलंटरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन तथा 'अस्मिता' एल्यूमिनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में वोलंटरी बल्ड एसोसिएशन के प्रसिडेंट सुनिल मुखर्जी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के द्वारा बल्ड की संरचना, जीवन में बल्ड के महत्व एवं बल्ड से जुड़ी विभिन्न बीमरियों की विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम ने कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट की स्टूडेंट्स के साथ उपस्थित टीचर्स के स्वास्थ की जांच की। कैंप में डॉ। सुभाष चंद्र डे, डॉ। मनोज कुमार महतो, डॉ। सुषमा रानी ने बल्ड हेमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वेट के साथ-साथ अन्य हेल्थ चेकअप किया।

एमसीसी की शानदार जीत

एमसीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में कीनन स्टेडियम में खेले गए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में लोयोला ब्लूज को चार विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोयोला ब्लूज की पूरी टीम 39.3 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में एमसीसी ने 36.3 ओवर में छह विकेट पर जीत के लिए जरुरी 195

रन ठोक डाले।