जमशेदपुर (ब्यूरो): चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 21 मार्च 2023 को भव्य हिंदू नववर्ष यात्रा के सफल आयोजन को लेकर हिंदू जन जागरण मंच की एक बैठक बरमामाइंस शिव मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जन जागरण मंच के दुर्गा राव और राजकुमार सिंह ने की। हिंदू जन जागरण प्रमुख अमित शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हिंदू नववर्ष की शोभा यात्रा 21 मार्च की दोपहर 2 बजे एग्रिको गोलचक्कर से शुरू होकर साकची आम बगान तक निकलेगी। इस यात्रा में शहर के कोने कोने से सनातन प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यात्रा की विशेषता यह होगी कि इसका नेतृत्व 2100 महिलाएं करेंगी। नव वर्ष यात्रा में झांकी और रथ भी यात्रा की शोभा बढाएगी। इस यात्रा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है। यात्रा के लिए पूरे क्षेत्र को भगवा पताका से पाट दिया गया है।

तैयारी में जुटे हैैं

लगभग एक माह से मंच के कार्यकर्ता और सनातन प्रेमी हर गली मोहल्ले तक यात्रा के भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। अमित शर्मा ने बताया कि यात्रा एग्रिको गोलचक्कर से प्रारंभ होकर भालुबासा, साकची गोलचक्कर से बाग ए जमशेद होते हुए नेताजी सुभाष मैदान पहुंचकर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष मैदान में मां भारती का महाआरती की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज की एकता-अखंडता सुनिश्चित करना है, ताकि भावी पीढ़ी को हिंदू सनातन संस्कृति की जानकारी हो।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, भाजपा नेता सतीश सिंह, भाजमो नेता रमेश कुंवर सिंह,

हिंदु राष्ट्र सेना अध्यक्ष अक्षय कोड़ा, भाजमो महिला मोर्चा नेत्री काकोली मुखर्जी, किरण सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरूण सिंह, राजीव सिंह, चंद्रशेखर राव, प्रकाश कोया, विकास गुप्ता, सुरेश मुखी, आकाश शाह, पी विजय राव, काशीनाथ प्रधान, नवीन कुमार, रचित जयसवाल, शंकर कर्मकार, कैलाश झा, बिनोद यादव, तिलेश्वर प्रजापति, मनकेश्वर चौबे, रंजिता राय, अमरेश राय, इश्वर राय, सुमित साव, मार्टिन लैजरस, संजीव कामत, गणेश चंद्रा सहित अन्य उपस्थित थे।