jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: मेरीन ड्राइव के पास शनिवार को जेसीबी मशीन के धक्के से मृत जगेश्वर बागड़े के परिजनों ने बिष्टुपुर थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारी वाहन चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। रविवार को दिन के 10 बजे प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे थे। मौके पर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा पहुंच कर मामले को शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शनिवार की शाम जेसीबी से दुर्घटना के बाद गढ़ाबासा बस्ती के लोगों ने मेरीन ड्राइव पर जाम लगा दिया था। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर और पेड़ की टहनियों को रखकर जाम लगा दिया था। कदमा थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया था। घटना के बाद जेसीबी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दुर्घटना में जगेश्वर बागड़े की मौत टीएमएच में हो गई थी। वह बाइक से घर जा रहे थे कि बेल्डीह बस्ती के पास जेसीबी ने ठोकर मार दी थी।

---------------

दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: महिवाल ट्रैवल्स के बस ड्राइवर उमाशंकर ठाकुर की मौत के बाद परिजन और ट्रैवल्स कंपनी को वार्ता लिए रविवार को बिष्टुपुर थाना बुलाया गया। कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) डीएसपी जसिंता केरकेट्टा के नेतृत्व में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। कंपनी की तरफ से सरदार पप्पू सिंह, मृतक के परिजन और भाजपा नेता इसमें शामिल हुए। डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने बताया कि वार्ता के लिए दोनों पक्षों को अधिकृत कर दिया गया था। दोनों में सहमति बन गई है। बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि वार्ता के बाद किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है।