-मौके पर पहुंची साकची पुलिस, एबीवीपी के दो कार्यकर्ता हिरासत में

-एआईडीएसओ व जेसीएम ने लगाया मतदान को प्रभावित करने का आरोप

JAMSHEDPUR: ग्रेजुएट में एबीवीपी के टेंट में प्रोफेसरों की ओर से पर्ची काटने पर एआईडीएसओ व जेसीएम ने मिलकर किया विरोध। एआईडीएसओ व जेसीएम के प्रत्याशियों ने कॉलेज प्रबंधन पर एबीवीपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। दरअसल एबीवीपी के बने शिविर में डा। कमलेंदु व एक अन्य प्रोफेसर छात्रों को पर्ची काटकर दे रहे थे और एबीवीपी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसका विरोध करने के लिए जेसीएम व एबीवीपी के छात्र नेता व प्रत्याशी एकजुट हो गये।

दोपहर के क्.फ्0 बजे की है घटना

दोपहर के क्.फ्0 बजे के बाद जेसीएम व एआईडीएसओ के प्रत्याशी व समर्थक एबीवीपी के शिविर के पास पहुंचे और प्रोफेसरों को हटाने की मांग करने लगे। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने भी प्रोफेसरों के इस तरह के कार्य करने पर अफसोस जताया। जबकि एबीवीपी के नेताओं का कहना है कि वे पार्ट टाइम प्रोफेसर है वे ऐसा कर सकते हैं। इस कारण आपस में तू-तू-मैं-मैं भी हुई। जमकर हंगामा हुआ। हंगामें की सूचना पर साकची थाना से महिला थाना प्रभारी प्रियंका आनंद दलबल के साथ पहुंची तथा वहां से एबीवीपी के शिविर से प्रोफसरों को हट जाने को कहा। विरोध करने पर एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। बाद में पीआर बांड पर उन्हें छोड़ दिया गया। सभी छात्र संगठन के बैनर व पोस्टर हटवा दिये गये। इसके बाद वहां हंगामा शांत हुआ।