-कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल की है घटना

-ट्रीटमेंट में लापरवाही बरतने का आरोप

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : बिष्टपुर स्थित कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट एक पेशेंट की ट्रीटमेंट के दौरान मौत के बाद हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ। पेशेंट के परिजनों के साथ बड़ी संया में लोगों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। स्थिति काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। घटना की सुचना मिलने पर जमशेदपुर वेस्ट के एमएलए बन्ना गुप्ता भी हॉस्पिटल पहुंचे।

गंभीर थी स्थिति

हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एनके दास ने बताया कि राजकुमार सोनकर नाम के इस पेशेंट को हार्ट अटैक के बाद चार जून को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उन्होंने कहा कि पेशेंट की कंडीशन काफी सीरियस थी, इलाज की काफी कोशिश की गई, लेकिन पेशेंट को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि घटना के बाद करीब सौ से डेढ़ सौ लोग आकर ट्रीटमेंट में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

पेशेंट को मैसिव हार्ट अटैक के बाद चार जून को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उसकी हालत गंभीर थी। ट्रीटमेंट में किसी तरह की लापरवाही नही बरती गई थी। पेशेंट की मौत के बाद करीब डेढ़ सौ लोगों ने आकर हंगामा किया।

-डॉ एनके दास, मेडिकल डायरेक्टर, कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल

घटना की सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचा था। हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर उन्हें शांत करवाया गया।

-बन्ना गुप्ता, एमएलए, जमशेदपुर वेस्ट